Hardoi News: सीतापुर से ग़ायब हुए मासूम को हरदोई पुलिस ने पश्चिमी-गोदावरी आन्ध्र प्रदेश से किया बरामद
Hardoi News: बच्चे चोरी कर के ये लोग दिल्ली मे रह रही महिला सोनिया को दे देते थे। सोनिया विजयवाडा में रहने वाली शारदा, हसीना व बिजली को बेच देती थी।;
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में अपहृत व गुमशुदा बच्चों व बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन स्माईल के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व मोबाइल सर्विलांस की मदद से अथक प्रयास किया जा रहा था। अपहृत बच्चे रितिक के संबंध में सर्विलांस के माध्यम से अभय वर्मा व उमाशंकर की संदिग्धता प्रतीत हुई जिसपर इनसे पूछताछ की गयी। कई बार की पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि जनपद हरदोई थाना क्षेत्र अतरौली व जनपद सीतापुर से 02 बच्चों सहित कुल 03 बच्चों को (एक थाना अटरिया मे शादी समारोह में से आर्यन उम्र करीब 03 वर्ष को 10 फ़रवरी को थाना बिसवां से, कार्तिक मौर्या उम्र 03 वर्ष को मेले से 27 दिसम्बर 2024 को चोरी किये गये थे।
बच्चे चोरी कर के ये लोग दिल्ली मे रह रही महिला सोनिया को दे देते थे। सोनिया विजयवाडा में रहने वाली शारदा, हसीना व बिजली को बेच देती थी। सोनिया नाम की महिला को पूछताछ के आधार पर बुलवाया गया तथा सोनिया नाम की महिला से भी पूछताछ व जानकारी की गयी तो बताया कि हरदोई वाले बच्चे को तेलंगाना शारदा के माध्यम बेचने हेतु भेजा है। उक्त बताये के अनुसार एक टीम को दिनांक 14 मार्च को तेलंगाना रवाना किया गया था। सोनिया द्वारा चोरी किये गये तीनों बच्चों को जिसमें हरदोई के बच्चे को शारदा के माध्यम से तेलंगाना में अज्ञात व्यक्ति को बेचा गया तथा सीतापुर के 02 बच्चे जिसमें से एक को राजमुंद्री व एक को विजयवाडा में बेचा गया है।
पुलिस टीम द्वारा थाना अतरौली जनपद हरदोई पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 52/25 धारा 137(1) बीएनएस से संबंधित गुमशुदा 03 वर्षीय बच्चे रीतिक को सकुशल बरामद कर 19 मार्च को नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द किया जा चुका है। जनपद सीतापुर से चोरी किये गये शेष दोनो बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस की एक टीम वहां मौजूद थी। जिनकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था कि गिरफ्तार अभियुक्ता सोनिया द्वारा बतायी गई जानकारी के आधार पर रवानशुदा टीम को अवगत कराया जाता रहा। रवानाशुदा टीम द्वारा स्थानीय तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग किया गया ।इसी क्रम में हरदोई पुलिस टीम द्वारा 10 फ़रवरी को थाना अटरिया जनपद सीतापुर क्षेत्रांतर्गत शादी समारोह से चोरी हुए 03 वर्षीय बच्चे आर्यन को पश्चिमी-गोदावरी आन्ध्र प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बच्चे को हवाई जहाज के माध्यम से सकुशल हरदोई लाया गया। सीतापुर के अन्य एक बच्चे की बरामदगी हेतु टीम वहां पर कार्यरत है। इन अभियुक्तों द्वारा जो बच्चे चुराये जाते थे उनको 05- 05 लाख रुपये में बेचा जाता था। पुलिस टीम द्वारा बच्चे चोरी करने की घटना में संलिप्त गिरोह की 02 अभियुक्ताओं पठान मुमताज उर्फ हसीना पत्नी पठान जानी निवासी अजीत सिंह नगर न्यू राज राजेश्वरी पेटा थाना अजीत सिंहनगर जिला विजयवाडा आन्ध्र प्रदेश व बिक्कोल बिजली पत्नी बिक्कौल राजू उर्फ मोशे निवासी 158 वाटर टैंक वैदेही ईस्ट गोदावरी गडाला आन्ध्र प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
बच्चा चोरी करने का एक अंतर्राजीय गिरोह है सक्रिय
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों का बच्चा चोरी करने का एक अंतर्राजीय सक्रिय गिरोह है जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूमकर रैकी की जाती है जिसमें ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाता था जोकि गरीब परिवार से होते थे जिनके परिजन प्रभावी रुप से पैरवी न कर सकें, जिससे अभियुक्तगण पकडे न जा सके तथा शादी समारोह, भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि से ऐसे छोटे-छोटे बच्चों को चाकलेट देकर, मोबाइल दिखाने के बहाने व बहला फुसलाकर उठा ले जाते थे। जिसके उपरांत बच्चों के फोटों अभियुक्ता सोनिया उर्फ सुनीता को भेज दी जाती थी। जिसके आधार पर बच्चों के रंग रुप अनुसार बच्चे की कीमत तय की जाती थी।
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्ता सोनिया उर्फ सुनीता के बताने के अनुसार दोनों अभियुक्तों द्वारा बच्चे को दिल्ली पहुंचा दिया जाता था। अभियुक्ता सोनिया उर्फ सुनीता द्वारा बच्चे को दिल्ली में तैयार कराकर विजयवाडा में मौजूद शारदा, मुमताज व बिजली को फोटों भेजती थी। गिरफ्तार अभियुक्ता मुमताज व बिजली इन बच्चों को पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्ता सोनिया उर्फ सुनीता से खरीदकर बेच देती थी।
पुलिस टीम द्वारा बच्चे चोरी करने की घटना में संलिप्त गिरोह के 03 अभियुक्त/अभियुक्ता अभय वर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी अलायपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर ,उमाशंकर पुत्र स्व० प्रेमचन्द्र रावत निवासी ग्राम शाहपुर थाना महगवां जनपद लखनऊ, सोनिया उर्फ सुनीता पत्नी राजकुमार शर्मा निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।