Hardoi News: मेरठ जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 42 दिन के लिए निरस्त हुई यह ट्रेन
Hardoi News: रेल प्रशासन की ओर से दर्जनों ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट एवं मार्ग परिवर्तन के साथ चलाने के निर्देश जारी किए हैं।;
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: कानपुर लखनऊ झांसी ऐशबाग सेक्शन में रेलवे ट्रैक व पुल पर चल रहे कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया है जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। रेल प्रशासन की ओर से दर्जनों ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट एवं मार्ग परिवर्तन के साथ चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
कानपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक चल रहे रेल ट्रैक पर कार्य का असर हरदोई में भी देखने को मिल रहा है। बालामऊ से संचालित होने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को जहां रेल प्रशासन ने 42 दिनों के लिए निरस्त कर दिया वहीं कानपुर से बालामऊ हरदोई के रास्ते जम्मूतवी आने व जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित कर संचालित करने के निर्देश जारी किए थे।
रेल प्रशासन द्वारा हरदोई के रेल यात्रियों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली एक और एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हरदोई से होकर मेरठ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के निरस्त होने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
मेरठ के लिए हो कोई वैकल्पिक व्यवस्था
रेल प्रशासन द्वारा लखनऊ जंक्शन से चलकर मेरठ सिटी जाने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस को 19 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं जबकि डाउन में 22454 मेरठ सिटी से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को रेल प्रशासन द्वारा 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त होने से बरेली मुरादाबाद मेरठ हापुड़ जाने वाले रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हरदोई लखनऊ से मेरठ जाने के लिए प्रतिदिन दो ट्रेन संचालित होती हैं जिनमें से एक अन्य ट्रेन में यात्रियों को लंबी वेटिंग का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में राजरानी एक्सप्रेस यात्रियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होती है।
राज्यरानी एक्सप्रेस के 42 दिन तक निरस्त रहने से यात्रियों को काफी असुविधा उठानी पड़ेगी।हरदोई के रेल यात्रियों ने राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त होने पर वैकल्पिक ट्रेन को संचालनित करने की माँग की है।रेल अधिकारियों ने बताया कि कानपुर लखनऊ ऐशबाग झांसी सेक्शन पर चल रहे कार्य के चलते राज्यरानी एक्सप्रेस का लिंक रैक निरस्त हो गया है जिसके चलते राज्यरानी एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है।