UP News : आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-03 15:57 IST

UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मंगलवार दोपहर टूरिज्म विभाग के पास ई-मेल पर आई है। धमकी भरा मैसेज मिलते ही ताजमहल कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF और ASI के जवान पूरे परिसर की जांच की है। इस दौरान डॉग और बम स्क्वायड ने सर्च अभियान चलाया है। सुरक्षा एजेंसियों को जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

राज्य पर्यटन विभाग की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने कहा कि ताजमहल को एक निश्चित समय पर उड़ाने की धमकी देने वाला एक ईमेल तत्काल कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया था। ईमेल का विवरण न बताते हुए उन्होंने पुष्टि की कि सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई थीं। CISF ने बम निरोधक और डॉग स्क्वॉड की सहायता से स्मारक के हर कोने की तलाशी ली। पर्यटकों के बैग की सावधानीपूर्वक जांच की गई। हालांकि कोई दहशत न फैले, इसलिए स्थान को खाली नहीं कराया गया।

कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सैयद अरीब अहमद ने कहा कि तलाशी अभियान पूरा हो गया है। यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच जारी है। वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और स्मारक पर्यटकों के लिए खुला रहा।

पहले भी मिल चुकी धमकी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फर्जी धमकियां मिली हों। इससे पहले मार्च 2021 में बम की धमकी मिली थी, इसके बाद करीब 1,000 पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में सुरक्षा टीमों ने पर्यटकों को वापस जाने की अनुमति दी गई थी। इसी तरह अक्टूबर 2017 में भी बम की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच के बाद निराधार साबित हुई।

Tags:    

Similar News