Agra News: भाई की साली की गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद को मार ली गोली, इलाके में डबल मर्डर से हड़कम्प
Agra News: एक युवक ने पहले भाई की साली को गोली मार कर उसकी हत्या की उसके बाद पकड़े जाने के भय से खुद को गोली मारकर जान दे दी।;
भाई की साली की गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद को मार ली गोली (photo: social media )
Agra News: आगरा के रहन कला में दोहरे हत्याकांड की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक इस इलाके के एक घर में एक युवक ने भाई की साली की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी है। एक ही घर में दो लोगों की मौत की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया और घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रहन कला के रहने वाले एक युवक ने पहले भाई की साली को गोली मार कर उसकी हत्या की उसके बाद पकड़े जाने के भय से खुद को गोली मारकर जान दे दी। गोली की आवाज सुनकर हड़कम्प मच गया। एक ही घर में दो लोगों की गोली लगने से मौत के बाद दोनों के परिवार में मात छा गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक दीपक ने अपने भाई की साली को क्यों गोली मारी। परिवार वाले खुद इस हादसे से स्तब्ध हैं और कोई भी इस मामले में कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक घटना की वजह अवैध संबंध का नतीजा बताई जा रही है। पुलिस हत्याकांड के कारणों का पता लगाने के लिए युवक और युवती के परिवार वालों के सामान्य होने का इंतजार कर रही है। घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहन कला की है।