आगरा में रैली करने पर अड़ी ओवैसी की AIMIM, प्रशासन पर सपा के दबाव का आरोप
आगराः आने वाले दिनों में सूबे की सत्तारूढ़ सपा सरकार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के बीच बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है। एआईएमआईएम ने ऐलान कर दिया है कि प्रशासन मंजूरी नहीं देगा, तो भी ताजनगरी में पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रैली होकर रहेगी। बता दें कि इससे पहले ओवैसी को आगरा, लखनऊ, इलाहाबाद और आजमगढ़ में रैली करने की मंजूरी नहीं मिली थी।
क्या है मामला?
असदुद्दीन ओवैसी की रैली न होने देने की वजह जानने के लिए एक आरटीआई दाखिल की गई थी। आगरा के जिला प्रशासन ने इसके जवाब में बताया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के डर से एआईएमआईएम अध्यक्ष की रैली उसने नहीं होने दी। इसके बाद पार्टी के नेता गुस्से में हैं। जिलाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस ने कहा है कि जो कारण बताया जा रहा है, वो पूरी तरह गलत है। प्रशासन मंजूरी दे या नहीं, हम नवंबर में ओवैसी की रैली करके रहेंगे।
प्रशासन पर लगाया आरोप
इदरीस ने आरोप लगाया है कि आगरा का जिला प्रशासन सपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है। एआईएमआईएम की बढ़ती ताकत से सपा घबराई हुई है और इसी वजह से रैली नहीं होने दी जा रही है। इदरीस ने बताया कि ओवैसी ने मंजूरी दे दी है कि नवंबर में आगरा में बड़ी रैली की जाए। पार्टी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने रैली के लिए शहर भर में होर्डिंग भी लगाए हैं। साथ ही पोस्टर भी छपवाए जा रहे हैं। रैली तो होकर रहेगी।