Bareilly News: उपनिबंधक मित्रों की भर्ती के खिलाफ बार एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Bareilly News: अधिवक्ताओं के लिए सरकार की ओर से किसी तरह की कोई भी आर्थिक व्यवस्था आज तक नहीं की गई है। तात्पर्य यह है कि सरकार अधिवक्ताओं के हित में कुछ भी करने के बजाये अधिवक्ताओं के विधि व्यवसाय को लगातार प्रभावित करने का काम कर रही है।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-30 22:08 IST

Bareilly News

Bareilly News: बरेली मीरगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय व संयुक्त सचिव अरविंद कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता हित के विरुद्ध जाकर उपनिबंधक मित्रों की भर्ती प्रक्रिया का जो प्रस्ताव लाया जा रहा है उसके विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता को दिया गया।

बार एसोसिएशन मीरगंज के अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि सरकार के द्वारा उपनिबंधक मित्रों की भर्ती का अधिवक्ता लोग विरोध करते है सरकार के इस प्रस्ताव का घोर विरोध करते हुए स्पष्ट किया गया कि सरकार द्वारा बैनामा, इकरारनामा, वसीयतनामा, दान पत्र इत्यादि दस्तावेजों हेतु उपनिबन्धक मित्रों की भर्ती प्रक्रिया का जो प्रस्ताव लाया जा रहा है वह अधिवक्ता हित को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी दशा में उचित नहीं है। क्योकि पूर्व से ही प्रत्येक तहसील कचहरी पर ऐसे दस्तावेजों की लिखा-पढ़ी हेतु काफी तादात में अधिवक्ता/कातिबो के रूप में विकल्प मौजूद है इसके बावजूद भी यदि सरकार हित के विरूद्ध जाकर इस तरह के अनुचित निर्णय लेकर उप निबन्धक मित्रों की नियुक्ति करती है तो अधिवक्ताओं व कातिबों के रूप में काफी जनमानस का रोजगार इस निर्णय से प्रभावित होगा। सरकार अधिवक्ता हित में बिना सोचे समझे इस तरह के निर्णय कर अधिवक्ताओं का शोषण कर रही है।

अधिवक्तागण जोकि न्यायपालिका के बीच अहम कढ़ी होता है। अधिवक्ताओं के लिए सरकार की ओर से किसी तरह की कोई भी आर्थिक व्यवस्था आज तक नहीं की गई है। तात्पर्य यह है कि सरकार अधिवक्ताओं के हित में कुछ भी करने के बजाये अधिवक्ताओं के विधि व्यवसाय को लगातार प्रभावित करने का काम कर रही है।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय व संयुक्त सचिव अरविंद कुमार प्र0, अरविंद कुमार द्वि0,वरिष्ठ उपा0 रईस अहमद उपाध्यक्ष नसीम उल हसन खा, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमपाल शर्मा , शिवराम ,हरपाल, किशन लाल सागर, हरीश लाखा, रामवीर दिनेश चंद सक्सेना, व देवेश शर्मा, चंद्रपाल गंगवार, जगदीश गंगवार, यशपाल यादव,नवीन कुमार सिंह,श्वेता गुप्ता, परसादी लाल शादाब खान, नावेद खा, आदि काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News