Etah News: चिकित्सक की लापरवाही से मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, पुलिस मौके पर
Etah News:चिकित्सक की लापरवाही से समय पर उपचार न मिल पाने के कारण एक महिला की मेडिकल कालेज के इमरजेन्सी गेट पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मैडिकल कालेज में आज चिकित्सक की लापरवाही से समय पर उपचार न मिल पाने के कारण एक महिला की मेडिकल कालेज के इमरजेन्सी के गेट पर ही उपचार न मिल पाने के कारण मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतिका के रिश्तेदार रूप किशोर शर्मा ने बताया कि आज दोपहर 68 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रमेश चंद्र के अचानक पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा तो वह उन्हें उपचार के लिए मैडिकल कालेज एटा उपचार के लिए लाये जैसे ही वह इमरजैन्सी के गेट पर पहुंची तो वह दर्द से बहुत छटपटा रही थी। जब इमरजैन्सी ले जाने के लिए स्ट्रैचर तथा कर्मचारी मिले तो यह परिजन भागकर चिकित्सक के पास पहुंचे और मरीज को बाहर ही देखने की रिक्वेस्ट की चिकित्सक ने स्पष्ट मना कर दिया। बडी मुश्किल से एक कर्मचारी मिला वजन अधिक होने के कारण जब परिजन तथा अन्य पर नहीं उठी तभी वहां व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी भी मौके पर पहुंच गये परिजनों तथा अतुल राठी ने इमरजैन्सी मे तैनात चिकित्सक डा शैफ अली से मरीज को बाहर ही देख लेने का अनुरोध किया तो उन्होंने मरीज देखने से मना कर दिया।
अस्पताल के गेट पर महिला की मौत
जैसे तैसे परिजनों ने उन्हें कार से उतारा उनकी मौत हो गयी। मौत के बाद मैडिकल कालेज में भर्ती हंगामा मचा गया तो डाक्टर के इस व्यवहार तथा मरीज की मौत की सूचना मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा रजनी पटेल को फोन से की तो उन्होंने सीएम एस डा चंदा को भेजा तब तक उपचार के अभाव में महिला की मौत हो गई। तो इमरजैन्सी पर हंगामा मचा गया घटना की जानकारी पाकर थाना कोतवाली नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और मृतिका के परिजनों को काफी समझाया बुझाकर शांत किया।
पुलिस ने बताया
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया की जनपद कासगंज की तहसील पटियाली क्षेत्र के ग्राम नगला हरदयाल निवासी मुन्नी देवी के पेट में दर्द तथा ब्लड प्रेशर बढ़ जाने की शिकायत थी जिन्हें उनके परिजन एटा मेडिकल उपचार के लिए ले गये जहां समय से उपचार नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई परिवार वालों ने मौत का आरोप इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा सैफ अली पर लगाया है तथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा चिकित्सक अंदर बैठा रहा बार-बार बुलाने के बाद भी वह बाहर नहीं निकाला जिस कारण उपचार नहीं हो सका और उनकी मौत हो गई व्यापार मंडल एटा के नगर अध्यक्ष अतुल राठी ने कहा कि चिकित्सा का व्यवहार काफी खराब था वह उपचार नहीं करना चाहता था जिस कारण उसने मरीज को नहीं देखा और उसकी मौत हो गई उन्होंने चिकित्सक के विरुद्ध प्राचार्य से शिकायतकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि अगर तहरीर प्राप्त होती है तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।