Lucknow News: अखिलेश ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल: बीजेपी के दावे और आंकड़े झूठे, कारोबार जीएसटी-टीडीएस में उलझा, आर्थिक नीतियां विफल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल कुछ चुनिंदा कारोबारियों को ही अवसर मिल रहे हैं, जबकि आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।;

Update:2025-03-30 20:02 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: लखनऊ में तपस्या फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित छोटे कारोबारियों और उद्यमियों के कार्यक्रम को संबोधित करते यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश इस समय आर्थिक संकट में फंसा हुआ है। कारोबार और व्यवसाय करने में लगातार समस्याएं आ रही हैं और इस सरकार ने छोटे कारोबारियों के सामने तमाम चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण बैंकिंग सेक्टर संकट में है। बैंकों को आपस में विलय करना पड़ा, और सरकार का दावा किया गया ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पूरी तरह से असफल साबित हुआ है। कारोबार जीएसटी और टीडीएस में उलझा हुआ है, जबकि मेक इन इंडिया का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है और मैन्युफैक्चरिंग में चीन हावी है।

भाजपा सरकार की नीतियां नाकाम, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी

इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल कुछ चुनिंदा कारोबारियों को ही अवसर मिल रहे हैं, जबकि आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि सरकार की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के दावे में कितने लोग सरकारी राशन पर जीने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि इन गरीबों की प्रतिव्यक्ति आय क्या है। बीजेपी सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह से विफल हो गई हैं। उन्होंने देश में बेरोजगारी पहले कभी नहीं थी, नौजवानों के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं। महिलाओं को कारोबार करने का कोई अवसर नहीं दिया जा रहा और एमएसएमई सेक्टर में पेमेंट की देरी हो रही है।

बीजेपी सरकार के आंकड़े झूठे: अखिलेश 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकारों ने हमेशा कारोबारियों के लिए फैसले लिए, जिससे व्यापार सरल और आसान हुआ। उन्होंने बताया कि नेताजी के मुख्यमंत्री रहते हुए हमने चुंगी और 3/7 को खत्म किया। और समाजवादी सरकार में हम कारोबारियों के लिए नीतियों को और भी सरल बनाएंगे। महिलाएं सम्मान के साथ कारोबार कर सकेंगी। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर विकास कार्यों को ठप्प करने और झूठे आंकड़े देने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की थी। जबकि बीजेपी के दावे झूठे साबित हुए हैं।

सरकार की नीतियों से प्रदेश में बिजली व्यवस्था पर असर

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में कोई नया बिजली कारखाना नहीं लगाया गया। और अब सरकार बिजली वितरण को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा का दृष्टिकोण सकारात्मक है और उनका उद्देश्य राज्य के चौतरफा विकास का है। अखिलेश ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में आईटी सिटी, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, विश्वविद्यालय, और फोरलेन सड़कें बनाई। इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए मंडियों का निर्माण भी किया गया।

राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कार्यक्रम में रखे विचार 

इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापिका पूजा खिलवानी और अन्य वक्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें कारोबार को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लीरियंस सिस्टम, इंडस्ट्रीयल लैंड और इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, जीएसटी फेसीलिटेशन, एमएसएमई सपोर्ट और क्रेडिट स्कीम्स जैसी नीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

Tags:    

Similar News