लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में आज (5 सितंबर) लखनऊ मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन इस पर सियासी रस्साकशी अब तेज हो गई है। एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें वर्तमान सरकार पर तंज कसा गया है।
ये भी पढ़ें ...इन खूबियों से लैस है लखनऊ मेट्रो, नवाबी शहर में रफ्तार भरने को तैयार
इस पोस्टर में लिखा है 'क्या भाई मेहनत करें अखिलेश और लड्डू खाएं फकीर।' इसके बाद आज सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्ट नगर में मेट्रो का क्रेडिट पूर्व सीएम अखिलेश यादव को देने संबंधी पोस्टर लगाने की कोशिश की। जिसमें सपा के दर्जन भर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन्हें गिरफ्तार कर पुलिस मानक नगर थाने ले गई है।
ये भी पढ़ें ...लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना: SAIL ने की 20,000 टन स्टील की आपूर्ति
अखिलेश का था 'ड्रीम प्रोजेक्ट'
बता दें, कि लखनऊ मेट्रो कई वजहों से चर्चा में रही है। लेकिन सबसे बड़ी वजह सियासी है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव इसे अपना 'ड्रीम प्रोजेक्ट' बताते रहे हैं और मेट्रो के शिलान्यास से अब तक के सफर में वह साथ भी रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव हार गए। इस हार के कारण इसके उद्घाटन का सौभाग्य उन्हें नहीं मिल सका। प्रदेश में अब 'योगी राज' है। इसीलिए आज सीएम योगी इसका उद्घाटन कर रहे हैं।
ट्विटर पर निकाली दिल की कसक
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अखिलेश यादव ने मेट्रो से जुड़ी अपनी यादें ट्विटर पर साझा की थीं। वो प्रदेश की जनता को यह याद दिलाना भी नहीं चूक कि यह मेट्रो का सपना उनका था, जिसे उन्होंने पूरा तो जरूर किया लेकिन झंडी नहीं दिखा सके।