Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वासप्रस्ताव,19 मार्च को उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में सदस्यों के साथ होगी बैठक

Jaunpur News: नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-37 द्वारा धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना) प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मापुर, के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-02-22 22:17 IST

 Jaunpur News

Jaunpur News: जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र द्वारा जानकारी दी गई है कि नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-37 द्वारा धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना) प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मापुर, के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस 20 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी से मिलकर प्रस्तुत किया गया था ।

जिलाधिकारी ने जांचोंपरांत उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961, संशोधित अधिनियम 1994 तथा उत्तर प्रदेश पंचायत विधि संशोधन अध्यादेश 2007 की धारा 15(3) (1) में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए क्षेत्र पंचायत की बैठक 19 मार्च 2025 को सुबह 11ः00 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर बुलाई है।

इस बैठक की अध्यक्षता के लिए उप जिलाधिकारी, सदर जौनपुर को नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी इस बैठक के पक्ष अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे।कलेक्ट्रेट सभागार में कर और राजस्व कार्यो को लेकर डीएम ने की बैठक 40 भट्ठों की रॉयल्टी ना जमा होने पर हुए नाराज।डीएम ने समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि व्यापार कर में प्रवर्तन कार्य बहुत कम हुआ है उसे बढ़ाया जाए। व्यापार कर में लक्ष्य के सापेक्ष कम मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। 40 भट्ठों के द्वारा रॉयल्टी जमा नहीं की गई है जिसे शत-प्रतिशत जमा कराने के उन्होंने निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि जिस दिन बैनामे हो, क्रेता को उसी दिन बैनामे की कॉपी मिल जानी चाहिए। इस दौरान जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News