Jaunpur News: 162 सड़कों का होगा मरम्मत कार्य विधायक ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
Jaunpur News: विधायक ने बताया कि पहली बार प्रदेश सरकार से इतनी बड़ी संख्या में सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृति मिली है।जिनमें कुछ मार्गों का कार्य प्रारंभ हो गया है, कई का कार्य पूर्ण होने वाला है।;
Jaunpur News (Photo Social Media)
Jaunpur News: बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने शनिवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जानकारी दी की उनके प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने 162 मार्गो का सामान्य मरम्मत, नवीनीकरण व विशेष मरम्मत की स्वीकृति प्रदान करते हुए उन मार्गो का टेंडर जारी कर दिया है। विधायक ने बताया कि पहली बार प्रदेश सरकार से इतनी बड़ी संख्या में सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृति मिली है।जिनमें कुछ मार्गों का कार्य प्रारंभ हो गया है, कई का कार्य पूर्ण होने वाला है।
विधायक ने बताया कि 118 मार्गो का सामान्य मरम्मत कार्य किया जाएगा। 16 मार्गो का सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य किया जाएगा। 18 मार्गो का विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा। 10 और मार्गो का विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा इस तरीके से कुल 162 सड़कों की स्थिति सुधरेगी जिससे विधानसभा क्षेत्र में लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान मिलेगी और व्यापार में भी बढ़ावा होगा।
बता दें कि इनमें से कई मार्गों की स्थिति बेहद जर्जर थी और उन पर चलना मुश्किल था। जिनमें प्रयागराज गोरखपुर मार्ग से गजेन्द्रपुर तक सड़क बेहद खराब थी , जिसका विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा।क्षेत्रीय लोगों ने कई बार विधायक बदलापुर से इसकी शिकायत की थी। लग्गूपर से जोखापुर तक की सड़क बेहद जर्जर थी सामान्य मरम्मत से नवीनीकरण किया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों ने इन सड़कों के मरम्मत कार्य की स्वीकृति मिलने से खुशी जाहिर करते हुए विधायक और प्रदेश सरकार को बधाई एवं धन्यवाद दिया है।
विधायक ने लोगों से खड़े होकर सड़क बनवाने की अपील की
विधायक ने लोगों से सड़कों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब सड़क जल्दी टूट जाती है तो लोग भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं और विधायक समेत ठेकेदार सरकार सबको दोषी ठहराते हैं। लेकिन कुछ जिम्मेदारी उन लोगों की भी है जहां क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा हो। विधायक ने कहा कि मेरे परिवार में कोई भी ठेकेदारी नहीं करता है। नाहीं कोई मेरा रिश्तेदार ठेकेदारी करता है। किसी भी सड़क में अगर गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो स्थानीय लोग तुरंत कार्य को बंद कराकर मुझसे शिकायत करें। ठेकेदार मेरा कितना भी नजदीकी क्यों ना हो मैं उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर करवाऊंगा । उन्होंने कहा कि लोगों की जिम्मेदारी है कि लोग अपना समय देकर खड़े होकर कार्य की गुणवत्ता को देखें जिससे कि लंबे समय तक सड़के खराब ना हो।