लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। बंद कमरे में सीएम अखिलेश यादव और राज्यपाल राम नाईक की करीबन 70 मिनट तक बात चली। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में यूपी कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है। इसके अलावा कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मुलायम के बुलावे पर मिले अखिलेश
इसके पहले मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम अखिलेश यादव को एक कार्यक्रम में शाामिल होना था लेकिन इसके पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश को मिलने के लिए कहा और फिर अखिलेश ने सपा मुखिया से मुलाकात की।
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
-सीएम अखिलेश ने गर्वनर से मथुरा कांड पर भी बातचीत की।
-कैराना प्रकरण में भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
-बताया जा रहा है कि कैबिनेट में 4 नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें ... कैराना मामला: मायावती ने बीजेपी पर लगाया दंगे की साजिश का आरोप
-अंबिका चौधरी या शिवाकांत ओझा की मंत्रिमंडल में हो सकती है वापसी।
-कैबिनेट विस्तार में कुछ मंत्रियों का कद भी घट सकता है।
-कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं।
-राजा भैया को वापस मिल सकता है खादय एवं रसद विभाग।
-एमएलसी और राज्यसभा चुनाव परिणाम के अनुसार घटाए-बढ़ाए जाएंगे मंत्रियों के कद।
-चर्चा है कि इस बार फेरबदल में यूथ ब्रिगेड के नेताओं को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें ... अब गुलाम नबी के हवाले UP कांग्रेस, मुस्लिम वोटों पर है PK की नजर
-यह भी चर्चा है कि कुछ नेताओं को संगठन के काम में लगाया जा सकता है।
-उपचुनाव और एमएलसी चुनाव में भीतरघात करने वालों पर गिर सकती है गाज।