लखनऊ: बीजेपी के भारी विरोध के बीच बुधवार को विधानसभा में सप्लीमेंट्री बजट पास हो गया है। सीएम ने मंगलवार को 25 हजार करोड़ से ज्यादा का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया था। इस बजट में न सिर्फ एक्सप्रेस-वे ,आेलावृष्टि, बिजली, पेंशन स्वास्थ्य,सड़क और किसानों को तवज्जो दी गई है।
यह भी पढ़ें... लॉ एंड ऑर्डर पर विधानसभा के अंदर-बाहर BJP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यूपी विधानसभा में बुधवार को 25 हजार करोड़ से ज्यादा का सप्लीमेंट्री बजट पास हो गया। इस बीच बीजेपी ने भारी विरोध किया।
सीएम ने क्या कहा
-बजट पास होने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी एमएलए लोकसभा घेरें।
-यहां बोलने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यूपी को केंद्र से पैसा नहीं दिया गया। वह बहस करने के लिए तैयार हैं।
-केंद्र ने सड़क का पैसा नहीं दिया।
-सप्लीमेंट्री बजट किसान के लिए है।
-केंद्र ने ओलावृष्टि में पैसा नहीं दिया इसलिए लाना पड़ा सप्लीमेंट्री बजट।
-जो सप्लीमेंट्री बजट का विरोधी है वो विकास का विरोधी है।
मायावती को लेकर क्या कहा
-बीएसपी की नेता को बुआ बोलना पसंद नहीं तो वे बताएं हम उन्हें क्या बोलें।