'Bharat Jodo Yatra के लिए नहीं मिला निमंत्रण, नहीं होंगे शामिल..'अखिलेश बोले- बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक

Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, उन्हें राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। इसलिए वो शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।;

Written By :  aman
twitter icon
Update:2022-12-29 15:50 IST
Lucknow News:

सपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते अखिलेश यादव (Photo: आशुतोष त्रिपाठी)

  • whatsapp icon

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने स्पष्ट तौर पर कहा, कि वो राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरुवार (29 दिसंबर) को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही। दरअसल, मीडियाकर्मियों ने अखिलेश से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के निमंत्रण को लेकर उनसे सवाल किया था। जिस पर अखिलेश ने कहा, 'मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है। हमारी विचारधारा अलग है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही हैं।'

इसके अलावा अखिलेश के निशाने पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) रही। उन्होंने कहा, बीजेपी का पिछड़ों के प्रति सौतेला व्यवहार रहा है। आज भी पिछड़ों के साथ वही कर रहे हैं। कल दलितों की बारी हो सकती है। सपा अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी ओबीसी को ही धोखा नहीं दे रही, बल्कि बाबा साहेब के संविधान से छेड़छाड़ भी कर रही है।' अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी तरह बीजेपी और ओबीसी आरक्षण को ही केंद्र में रखा।

अखिलेश- OBC को गुलाम बनाने की साजिश

लखनऊ स्थित सपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव के निशाने पर बीजेपी सरकार रही। सपा अध्यक्ष ने ओबीसी आरक्षण के मसले पर बीजेपी को जमकर घेरा। कहा, 'मौजूदा सरकार ओबीसी की नस्लों को गुलाम बनाने की साजिश रच रही है। बीजेपी साजिशन पिछड़ों का वोट हासिल करना चाहती है। मगर, सत्ता में स्थान नहीं देती। उन्होंने कहा, पिछड़े वर्ग के वोटों से ही बीजेपी की सरकार बनी है।'


बीजेपी सरकार में पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव पिछड़ों को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया बीजेपी सरकार 'ओबीसी पर बिलकुल ही ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा, सपा के लोगों का मानना है कि भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बल्कि, पिछले कार्यकाल में भी ऐसा ही हुआ था। प्रदेश सरकार ने रिजल्ट मसले पर हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं दी।'

सपा ही पिछड़ों की रहनुमा

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी में आने के बाद लोगों की आत्मा मर जाती है। उन्हें कोई नहीं दिखाई देता।' इस दौरान सुप्रीमो ने बलिया में चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी में घोटाले का मुद्दा भी उठाया। साथ ही कहा, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में उपयुक्त लोगों को सम्मान नहीं मिल रहा। अखिलेश ने समाजवादी पार्टी को पिछड़ों का रहनुमा बताया। बोले, सपा सदैव पिछड़ों के साथ खड़ी है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो हम जाएंगे।'


'बीजेपी हत्याएं करा रही'

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'ये किसी से छुपा नहीं है। रामपुर और खतौली में इन्होंने (बीजेपी) जो किया वो सबको पता है।' उन्होंने कहा, नगर पालिका कोई काम नहीं कर रही। शहर में हर तरफ गंदगी है। नाले जाम हैं। सफाई के नाम पर आए पैसे आखिर कहां गए। साथ ही अखिलेश ने आरोप लगाया कि, बीजेपी हत्याएं करा रही है।'

Tags:    

Similar News