Kannauj News: ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान की मनमानी का लगाया आरोप, अधिकारियों से आवास आंवटन करने की लगाई गुहार
Kannauj News: प्रधान ने मुख्यमंत्री आवास योजना में धांधली करते हुए अपने चहेते लोगों को आवास योजना का लाभ दिला रहे है जबकि जो गरीब पात्र व्यक्ति है वह आज भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है।;
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर प्रधान अपनी मनमानी करते नजर आ रहे है। ताजा मामला कन्नौज जिले के हमीरपुर गांव का हैं, जहाॅं कई गरीब पात्र लोगों को अभी तक आवास नही मिल पाए है। उसकी मुख्य वजह है प्रधान की मनमानी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान अपने चहेतों को आवास दे देते हैं परन्तु हम लोग पात्र होने के बावजूद कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। प्रधान ने हम लोगों का नाम पात्रता सूची में तक नहीं दिया है। आवास न मिलने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
आपको बताते चलें कि तहसील तिर्वा क्षेत्र के विकास खण्ड उमर्दा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हमीरपुर में प्रधान की मनमानी देखने को मिल रही है। यहाॅं के प्रधान ने मुख्यमंत्री आवास योजना में धांधली करते हुए अपने चहेते लोगों को आवास योजना का लाभ दिला रहे है जबकि जो गरीब पात्र व्यक्ति है वह आज भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है। न तो उनका पात्रता सूची में नाम दिया गया है और न ही आवास जिससे वह कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर कर रहे है। कई लोगों की यह तक शिकायत है कि उनकी कालोनी आने के बाद भी नही मिली, सूची में उनका नाम तक काट दिया।
आवेदन किया परन्तु अभी तक आवास नही मिला
गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि आवास के लिए हमने आवेदन किया परन्तु अभी तक मुझको आवास नही मिला है। यूनुस अली का कहना है कि हमने प्रधान से कई बार आवास दिलाये जाने के लिए कहा जिसके बाद हमारा आवास आवंटन भी हो गया लेकिन जब ग्राम सचिव ने खाते में पैसा देखने को कहा तो मेरे खाते में पैसा ही नही आया और प्रधान में सूची से हमारा नाम भी कटवा दिया। जिसके बाद हमको आज दिन तक आवास योजना का लाभ नही मिला है। प्रदर्शन के दौरान यूनुस अली, घनश्याम, रेशू, अनूप कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।