Etawah News: परिवार परामर्श केंद्र में टूटते हुए रिश्तों को जोड़ने का किया गया काम

Etawah News: पुलिस के द्वारा परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामले को खत्म करने की बात कही गई और आपसी समझौता कराया गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-13 13:49 IST

परिवार परामर्श केंद्र में टूटते हुए रिश्तों को जोड़ने का किया गया काम  (photo: social media )

Etawah News:  इटावा में परिवार परामर्श केंद्र में एक बार फिर से टूटते हुए रिश्तों को जोड़ने का काम किया गया। यहां परिवार में आपसी विवाद जुड़े मामले सामने आए जहां पर महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा मामलों को सुना गया और तीन टूटते हुए परिवारों को जोड़ने का काम किया गया।

परिवार परामर्श केंद्र में टूटते रिश्तो को जोड़ा गया

इटावा जिले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार जनपद में महिला थाने पर परिवार परामर्श केंद्र का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। जिसमें टूटते हुए रिश्तों को मिलाने का पुलिस पूरा काम करती है। ऐसे में महिला और पुरुष की बातों को सुना जाता है और उनके बीच समझौता करने की पूरी कोशिश की जाती है। ऐसा ही कुछ महिला थाने में एक बार फिर से देखने को मिला जहां पर परिवार परामर्श केंद्र से जुड़े 25 मामले सामने आए। जिसमें 6 मामलों से जुड़े दोनों पक्ष मौजूद रहे तो वही 8 मामला जुड़े दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे। जहां महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी के अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। दोनों पक्षों से जुड़े मामलों को सुनने का काम किया गया। जहां पुलिस के द्वारा परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामले को खत्म करने की बात कही गई और आपसी समझौता कराया गया। इस दौरान पुलिस ने छह परिवारों को आपस में मिलाने का काम किया।


इनके बीच पुलिस ने कराया समझौता

महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 3 अलग-अलग परिवारों के बीच समझौता कराया गया। जिसमे...

(1) लता पत्नी विकास निवासी जमुना तलहटी थाना कोतवाली जिला इटावा

(2) पूजा पत्नी राहुल निवासी श्याम नगर थाना इकदिल जिला इटावा

(3) रागिनी पत्नी अभिषेक निवासी जमालपुर थाना जसवंत नगर जिला इटावा


महिला थाना प्रभारी का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र में जितने भी मामले आते हैं। हमारा यही प्रयास रहता है कि टूटते हुए रिश्तों को जोड़ने का काम किया जाए और उनके बीच सुलेहनामा कराया जाए। जिससे एक बार फिर से परिवार आपस में मिल सके।


Tags:    

Similar News