लखनऊ: दादरी कांड में कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर यूपी के राजनीतिक गलियारे में उबाल आ गया है। अखलाक के परिवार पर गो हत्या के मामले में केस दर्ज करने के कोर्ट के आदेश के बाद विपक्षी दलों खासकर भाजपा को सपा सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। भाजपा का कहना है कि इस सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है जबकि सत्तारूढ समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह आदेश का अध्ययन करने के बाद अपना रूख साफ करेगी।
सरकार को घेरा
-भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का कहना है कि न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं।
-जब रिपोर्ट आई थी तभी सरकार को उसके अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए थी। इसके प्रति सरकार की जवाबदेही बनती है।
-सपा सरकार पर हमला करते हुए पाठक ने कहा कि अब इस सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
कांग्रेस ने भाजपा पर फोड़ा ठीकरा
-यूपी कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने न्यायालय के आदेश पर कुछ भी कहने से बचते हुए सारा ठीकरा भाजपा पर फोड़ा।
-उन्होंने कहा कि जबसे देश में भाजपा की सरकार बनी है। तब से उनके नेता यूपी में साम्प्रदायिक सदभाव खराब करने के प्रयास में हैं।
-बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं।
-वहीं राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री व सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम पहले इस मामले का अध्ययन कर लें। इसके बाद बात करेंगे।