आलमबाग टर्मिनल से चलने वाली 18 एसी बसें रविवार से बाराबंकी में रुकेंगी
राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से पूर्वांचल के बीच चल रहीं 18 एसी बसों का ठहराव रविवार से बाराबंकी बाईपास पर बने नए बस टर्मिनल पर होगा।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से पूर्वांचल के बीच चल रहीं 18 एसी बसों का ठहराव रविवार से बाराबंकी बाईपास पर बने नए बस टर्मिनल पर होगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से पूर्वांचल क्षेत्र के बीच चल रहीं 18 एसी बसों का ठहराव रविवार से बाराबंकी बाईपास पर बने नए बस टर्मिनल (बस अड्डे) पर किया जाएगा।
यह भी देखें:-राजनाथ के सामने उतरने को नहीं तैयार हुआ कोई कांग्रेसी दिग्गज
उन्होंने बताया कि अभी तक वोल्वो, स्कैनिया, एसी शताब्दी, एसी स्लीपर, एसी जनरथ व पिंक बसें बाईपास होकर फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, आमजगढ़, बलिया, गाजीपुर जाती थी। बाराबंकी बाईपास पर नया बस अड्डा बनने के बाद एसी बसों का ठहराव होने से यात्रियों को बसें पकड़ने में आसानी होगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बाईपास पर बने नए बस टर्मिनल से यात्री ऑनलाइन सीटों की बुकिंग भी करा सकेंगे। इसके अलावा बाराबंकी के यात्रियों को अब बस पकड़ने लखनऊ भी नहीं आना पड़ेगा।