Sonbhadra News: तहसील भवन में लगी आग की शुरू हुई मजिस्ट्रियल जांच, एडीएम ने कहा- 21 अप्रैल तक कार्यालय में उपलब्ध करा दें जानकारी-साक्ष्य

Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज में आग लगी की घटना से जुड़े संपूर्ण तथ्यों और उससे हुई क्षति आदि के संबंध में जिस किसी के पास भी कोई जानकारी-साक्ष्य उपलब्ध हो, वह उनके कार्यालय में उपस्थित होकर 21 अप्रैल तक दर्ज/उपलब्ध करा सकता है।;

Update:2025-04-11 18:41 IST

तहसील भवन में लगी आग की शुरू हुई मजिस्ट्रियल जांच (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र । राबटर्सगंज तहसील परिसर के उपरी तल में संदिग्ध हाल में लगी आग और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आग की भेंट चढ़ने की स्थिति को देखते हुए, डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व सहदेव मिश्र की तरफ से अवगत कराया गया है कि तहसील राबर्ट्सगंज में आग लगी की घटना से जुड़े संपूर्ण तथ्यों और उससे हुई क्षति आदि के संबंध में जिस किसी के पास भी कोई जानकारी-साक्ष्य उपलब्ध हो, वह उनके कार्यालय में उपस्थित होकर 21 अप्रैल तक दर्ज/उपलब्ध करा सकता है।

बताते चलें कि आग लगने को लेकर मीडिया में आई खबरों और जताए जाते संदेह को लेकर डीएम बीएन सिंह की तरफ से एडीएम वित्त एवं राजस्व सहदेव मिश्र को मजिस्ट्रियल जांच के लिए नामित किया गया है। उन्हें पखवाड़े भर के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीएम की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम में, एडीएम की तरफ से मामले की जांच शुरू हो गई है।

इसको लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट सहदेव कुमार मिश्र की तरफ से अवगत कराया गया है कि संदिग्ध हाल में तहसील की छत पर लगी आग और कागजात जलने की मीडिया में आई खबरों और उससे जुड़े तथ्य का संज्ञान लेते हुए, अग्निकांड की जॉच के लिए जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से गत नौ अप्रैल को निर्देश जारी कर, जांच मजिस्ट्रेट के रूप में उन्हें नामित किया गया है।



जिस किसी को हो कोई जानकारी, वह उपलब्ध कराए सूचना: एडीएम

एडीएम के मुताबिक तहसील राबर्ट्सगंज की उपरोक्त घटना के संबंध किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो या इस प्रकरण से जुड़ा कोई साक्ष्य आदि उपलब्ध हो उसे वह 21 अप्रैल,2025 तक किसी भी कार्य दिवस में अपर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर बयान अथवा साक्ष्य आदि प्रस्तुत कर सकता है।

सुरक्षा और तालाबंदी के बीच आग पर लगातार उठ रहे सवाल

बताते चलें कि तहसील परिसर और गेट पर जहां सुरक्षा की व्यवस्था बनी रहती है। वहीं, तहसील भवन के निचले और उपरी दोनों गेट के बंद होने के बावजूद, भवन की सबसे उपरी छत पर कथित दो व्यक्तियों के पहुंचने और आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम की तरफ से कथित दो व्यक्तियों के भागते देखे जाने के मामले ने, घटना की पूरी गुत्थी उलझा कर रख दी है। चर्चाओं में दावा किया जा रहा है कि इस आग की भेंट कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चढ़ चुके हैं।

घटना को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाएं

कहीं बैकडेट में आर्डर को लेकर आए दिन चर्चा में रहने वाली कथित फाइलों या फिर चकबंदी से जुड़ा मामला/रिकर्ड तो नहीं, इसको लेकर भी चर्चा बनी हुई है। फिलहाल आग लगने की वजह और इसकी चपेट में आकर कथित महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने को लेकर किए जा रहे दावों की सच्चाई क्या है, यह तो जांच के बाद ही बाद सामने आएगा। फिलहाल पूर्व की घटनाओं और आए दिन रिवेन्यू से जुड़े मामलों में कथित तौर पर सामने आते संदिग्ध प्रकरणों को देखते हुए, ताजा अगलगी/अग्निकांड प्रकरण को लेकर खासी चर्चा बनी हुई है।

Tags:    

Similar News