Sonbhadra News: तहसील भवन में लगी आग की ADM करेंगे मजिस्ट्रियल जांच, DM का निर्देश

Sonbhadra News: डीएम की तरफ से मजिस्ट्रियल जांच के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि तहसील राबर्ट्सगंज में आग लगने से अभिलेखों के जलने का तथ्य संज्ञान में आया है।;

Update:2025-04-09 17:18 IST

तहसील भवन में लगी आग की एडीएम करेंगे मजिस्ट्रियल जांच   (photo: social media )

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित सदर तहसील भवन में मंगलवार की रात संदिग्ध हाल में लगी आग की मजिस्ट्रटी जांच कराई जाएगी। प्रकरण को गंभीरता को लेते हुए डीएम बीएन सिंह ने जहां एडीएम सहदेव मिश्र को मजिस्ट्रियल जांच के लिए नामित किया है। वहीं, संदिग्ध हाल में भवन के उपरी हिस्से में लगी आग, कई दस्तावेज जलने की बात सामने आने, अग्निशमन टीम द्वारा दो व्यक्तियों को भागते दिखने के मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

डीएम की तरफ से मजिस्ट्रियल जांच के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि तहसील राबर्ट्सगंज में आग लगने से अभिलेखों के जलने का तथ्य संज्ञान में आया है। इसको दृष्टिगत रखतेक हुए, अगलगी की घटना के सम्पूर्ण तथ्यों और उससे हुई क्षति आदि की मजिस्ट्रियल जांच कराया जाना आवश्यक है। डीएम के मुताबिक घटना की मजिस्ट्रियल जॉच के लिए सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नामित किया गया है। जारी निर्देश में घटना के कारणों और हुई क्षति की तथ्यगत मजिस्ट्रियल जांच करते हुए सुस्पष्ट साक्ष्य आधारित जांच आख्या एक पखवाड़े के भीतर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बताते चलें कि मंगलवार की रात नौ बजे के करीब सदर तहसील के उपर हिस्से में लपटें उठती देख हड़कंप मच गया था। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो तहसील भवन के निचले और उपरी दोनों गेट में ताला बंद मिला। कटर से ताला काटकर टीम छत पर पहुंची तो देखा कि सबसे उपर वाले हिस्सों में पांच जगहों पर आग धधक रही थी और उसमें कई दस्तावेज जलते दिख रहे थे। घटना को लेकर रहस्य तब गहराया, जब मौके पर पहुंचे प्रभारी जिला अग्निशमन अधिकारी करन यादव ने भी, टीम के पहुंचने के वक्त, दो व्यक्तियों को छत के रास्ते तहसील भवन के दूसरी तरह भागते देखे जाने का दावा किया।


गेट में ताला बंद होने के बावजूद कैसे पहुंचे उपर दो व्यक्ति?

जिस तरह से आग लगने के वक्त तहसील भवन के छत पर दो व्यक्तियों के मौजूदगी का दावा किया जा रहा है। उसको देखते हुए सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर जब तहसील भवन के निचले और उपरी दोनों गेट में ताला बंद थे तो किन हालातों, में दो व्यक्ति छत पर पहुंच गए। आग एक साथ न लगकर, थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पांच अलग-अलग जगहों पर पर धधकती दिखने का कारण क्या था? अग्निशमन विभाग की टीम की तरफ से जिन दो व्यक्तियों को भागते देखे जाने का दावा किया जा रहा है, वह व्यक्ति कौन थे? जैसे सवालों ने जहां घटना को खासा संदिग्ध बना दिया है। वहीं अगलगी की इस घटना में कौन-कौन से दस्तावेज जले और राजस्व/विभागीय रिकर्ड की दृष्टि से उसकी महत्ता क्या थी, इसको लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। वहीं, गहनता से जांच की मांग भी उठाई जा रही है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, डीएम की तरफ से मजिस्ट्रियल जांच बैठाए जाने के बाद, अब सभी की निगाहें, जांच के आने वाले परिणाम पर टिकी हुई हैं।



Tags:    

Similar News