Sonbhadra News: अर्बन हेल्थ सेंटर पर मिलेगी 24 घंटे उपचार की सुविधा, सिटी हास्पीटल की मांग को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे की पहल, शासन स्तर से दिए गए थे निर्देश
Sonbhadra News: सीएमओ डा. अश्वनी कुमार की ओर से महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रकरण में सिटी हास्पिटल के संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई है।;
मुख्यालय स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर पर मिलेगी 24 घंटे उपचार की सुविधा (photo: social media )
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर में जब तक सिटी हास्पीटल का संचालन शुरू नहीं हो जाता, तब तक जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग वाले परिसर में संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर के जरिए 24 घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे की तरफ से पहल शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य महकमे की तरफ से यह जानकारी, भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव की ओर से सिटी हास्पीटल के संचालन की उठाई गई मांग के क्रम में, सामने आई है।
सीएमओ डा. अश्वनी कुमार की ओर से महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रकरण में सिटी हास्पिटल के संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई है। फिलहाल सिटी हास्पिटल के समुचित संचालन के लिए पर्याप्त स्था, भवन, मानव संसाधन (चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ) उपलब्ध न हो पाने के कारण, उसका संचालन संभव नहीं हो पा रहा है। जैसे ही, शासन स्तर से वित्तीय एवं मानव संसाधन (चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ) की उपलब्धता हो जाएगी, वैसे ही नियमित रूप से सिटी हॉस्पिटल का समुचित संचालन शुरू हो जाएगा। जब तक सिटी हास्पिटल का संचालन नहीं शुरू हो जाता है, तब तक स्थानीय व्यवस्था के तहत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राबर्ट्सगंज में 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लंबे समय से उठाई जा रही मांग, मिलेगी बड़ी राहत:
बताते चलें कि भाजपा नेता विनय श्रीवास्तव ने खेल महाकुंभ के समापन पर सोनभद्र आए सीएम योगी आदित्यनाथ से जिला मुख्यालय स्थित शहर राबटर्सगंज में सिटी हास्पीटल का संचालन शुरू कराए जाने की मांग की। इस पर संयुक्त सचिव की ओर से स्वास्थ्य महकमे को जरूरी पहल के निर्देश दिए गए थे। बता दें कि इससे पूर्व भी जिला अस्पताल की नगर स्थित पुरानी बिल्डिंग में सिटी हास्पीटल के संचालन की मांग उठती रही है। इसको लेकर कई बार आश्वासन भी मिला लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है।
नगर से छह किमी दूर जिला अस्पताल होने से होती है काफी दिक्कतः
चूंकि वर्तमान में जिला अस्पताल नगर से छह किमी दूर लोढ़ी में संचालित है। रात नौ से 10 बजे के बीच नगर क्षेत्र में संचालित दवा की दुकानें भी बंद चल जाती है। इसके चलते जरा सी दिक्कत पर भी लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। वहां उनसे दवा-उपचार के चार्ज के अलावा कभी इमरजेंसी फीस तो कभी रात्रि कालीन बेड चार्ज वसूल लिया जाता हैै। हालत यह है कि 10-20 रुपये की दवा के लिए भी लोगों से दो से पांच सौ रुपये इमरजेंसी फीस के नाम पर वसूल लिए जाते हैं। ऐसे में अगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के जरिए रात में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा भी मिलनी भी शुरू हो गई तो काफी राहत मिलेगी।