Sonbhadra News : सदर तहसील भवन के उपरी हिस्से में आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले, छत से भागते दिखे दो व्यक्ति, गहराया संदेह

Sonbhadra News: आग लगने की इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जलने का भी दावा किया जा रहा है। परिस्थितियों को देखते हुए मामले के गहन जांच की मांग उठने लगी है।;

Update:2025-04-08 22:45 IST

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित सदर तहसील भवन के उपरी हिस्से में मंगलवार की देर रात आग की लपटें उठने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन दस्ते की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी? इसका पता नहीं चल पाया है। घटना के वक्त तहसील भवन के निचले और उपरी दोनों गेटों में ताला लगा हुआ था। अग्निशमन टीम को छत के रास्ते दो व्यक्तियों के भागते दिखने से, घटना को लेकर संदेह गहरा गया है। आग लगने की इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जलने का भी दावा किया जा रहा है। परिस्थितियों को देखते हुए मामले के गहन जांच की मांग उठने लगी है।

बताया जा रहा है कि रात 9 बजे के करीब तहसील भवन के उपरी हिस्से से आग की लपटें उठने की सूचना मिली तो हड़कंप की स्थिति बन गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी करन यादव की अगुवाई में पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने देखा कि तहसील भवन के गेटों में ताला लगा हुआ था। कटर से ताला काट कर टीम छत पर पहुंची, इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाया गया। घटना को लेकर घंटे भर से अधिक समय तक अपरातफरी की स्थिति बनी रही। आज कैसे लगी? इसको लगने की क्या वजह हो सकती है? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। 

छत के रास्ते भागते देखे गए दो व्यक्ति : अग्निशमन अधिकारी

जिले के प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी करन यादव ने बताया कि विभागीय कर्मियों की सूचना पर जब वह वहां पहुंचे तो तहसील भवन के निचले और ऊपरी दोनों गेटों में ताला लगा हुआ था। कटर की मदद से दोनों गेटों का ताला काटा गया। इसके बाद अग्निशमन दस्ता छत पर पहुंचा और आग को काबू करने की प्रक्रिया अपनाई गई।

संदिग्ध हाल में आग लगे होने के किए जा रहे दावे पर उन्होंने कहा कि जब वह यहां पहुंचे तो उन्होंने भी देखा कि तहसील के गेटों में ताला लगा हुआ था लेकिन दो व्यक्ति छत के रास्ते भागते दिखाई दिए। दोनों व्यक्तियों की छत पर मौजूदगी का कारण क्या था? कहीं उनकी मौजूदगी का संबंध आग लगने की घटना से तो नहीं, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Tags:    

Similar News