Sonbhadra News: आयुर्वेदिक/आयुष चिकित्सालयों के पास स्थापित किए जाएंगे हर्बल गार्डेन, DM ने की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश

Sonbhadra News: जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि का भुगतान निर्धारित समयावधि के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर पर न होकर, चिकित्सालयों में कराए जाए, इसके लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक करते रहने के निर्देश दिए।;

Update:2025-04-11 19:52 IST

डीएम ने की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा   (photo: social media )

Sonbhadra News: जल्द ही जिले के आयुर्वेदिक/आयुष अस्पतालों के पास खाली पड़ी जगह पर हर्बल गार्डन की स्थापना होती नजर आएगी। इसको लेकर शुक्रवार को डीएम बीएन सिंह की तरफ से निर्देश जारी किए गए। कलेक्ट्रेट में हुई जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक के दौरान जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। वहीं, जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि का भुगतान निर्धारित समयावधि के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर पर न होकर, चिकित्सालयों में कराए जाए, इसके लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक करते रहने के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान और टीकारण के प्रगति के समीक्षा करते हुए सभी एमवाईसी को डीए ने निर्देशित किया कि प्रसव के उपरांत महिलाओं का भुगतान ससमय सुनिश्चित तो किया ही जाए, गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और अस्पतालों में ही हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। कहा किघर पर डिलिवरी होने पर किस तरह की समस्याएं आती हैं, इसके लिए विशेष तौर पर लोगों को जागरूक किया जाए।

आयुष अस्पतालों पर मिलने वाली सुविधाओं की दें जानकारी: डीएम

डीएम ने निर्देशित किया गया कि आयुष, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों की सूची सार्वजतनिक करने के साथ ही, यूनानी, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा विधि से लोगों को क्या लाभ हैं और इसके जरिए किन-किन बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज होता है, इसको लेकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, आयुर्वेदिक/आयुष चिकित्सालयों के पास हर्बल गार्डेन स्थापित किए जाने की हिदायत दी। सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही आशा, एएनएम, प्राथमिक विद्यालयों में ओआरएस के पर्याप्त पैकेट उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी।


प्राइवेट चिकित्सालयों का करें निरीक्षण, खामियों पर करें कार्रवाई

डीएम ने निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण करें और उसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन अस्पतालांे में मौके पर डाक्टर उपलब्ध न हो उनके विरूद्ध कार्रवाई करें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी को समय से जारी कराने की हिदायत दी।


मानक के अनुरूप बहाल रखी जाएं स्वास्थ्य सुविधाएं

सीएचसी-पीएचसी के नियमित निरीक्षण, मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल रखने के लिए भी संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए। सीडीओ जागृति अवस्थी, एडीएम सहदेव कुमार मिश्रा, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, डीपीआरओ नमिता शरण, डीपीओ विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News