VIDEO: प्रशासन को ठेंगा दिखा गांधी जयंती पर धड़ल्ले से बिकी शराब, खूब छलके जाम
गांधी जयंती के दिन जहां पूरे देश में शराब की बिक्री पर बैन रहता है लेकिन पीने वाले कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। यही कारण है कि ड्राई डे के दिन भी अवैध शराब धड़ल्ले से बिकी। प्रशासन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद भी आबकारी विभाग के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर सेल्समैनों ने शराब के ठेकों पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री अधिक दामों पर की।;
�
हापुड़ : गांधी जयंती के दिन जहां पूरे देश में शराब की बिक्री पर बैन रहता है वहीं पीने वाले प्रशासन को ठेंगा दिखाकर कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। यही कारण है कि ड्राई डे (गांधी जयंती ) के दिन भी अवैध शराब धड़ल्ले से बिकी। प्रशासन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद भी आबकारी विभाग के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर सेल्समैनों ने शराब के ठेकों पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री अधिक दामों पर की।
यह भी पढ़ें ... गांधी जयंती पर हुआ झंडे का यूं अपमान, थाने में कपड़ों के बीच फहराया गया तिरंगा
स्थानीय लोगों द्वारा शराब की बिक्री की सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन उनके कानो पर जूं तक नही रेंगी। ठेके से शराब खरीदने वाले व्यक्ति ने बताया कि ठेके पर 70 रुपए की शराब 100 रुपए में बेची जा रहा है। विरोध करने पर सेल्समैन गाली-गलौच करने पर उतारू हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें ... यहां भी कुछ हटकर लोग करते हैं श्राद्ध, कब्र पर चढ़ाते हैं चॉकलेट,बिस्किट और शराब
इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार में मनोरंजन कर मंत्री मदन चौहान ने गांधी जयंती पर रोक लगाने के बावजूद शराब की बिक्री होने के संबंध में कहा कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है, तो आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में उनको निर्देशित किया जा रहा है। ठेका खोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे की स्लाइड में देखिए VIDEO
यह भी पढ़ें ... VIDEO: रातभर युवक के शव को रौंदती रहीं दर्जनों ट्रेन, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस