Sitapur News: शराब के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, आरोपी फरार

Sitapur News: कपिल ने शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन उषा देवी ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर कपिल गुस्से में आ गया और उसने फावड़े से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-02-13 21:46 IST

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने अपनी ही मां की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। यह वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूर्णागिरि में हुई।

क्या है पूरा मामला?

मृतका 55 वर्षीय उषा देवी अपने बड़े बेटे विपिन और बहू के साथ रहती थीं, जबकि उनका छोटा बेटा कपिल अवस्थी, जो शराब का आदी था, अलग मकान में रहता था। गुरुवार दोपहर उषा देवी अपने छोटे बेटे के घर पहुंची। वहां कपिल ने शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन उषा देवी ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर कपिल गुस्से में आ गया और उसने फावड़े से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया, "हमें सूचना मिली कि 55 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

इस जघन्य हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Tags:    

Similar News