Sonbhadra News: डिजिटल इंडिया से अछूते आदिवासी इलाके को केंद्र की बड़ी सौगात, बीएसएनएल टावर के जरिए उपलब्ध कराई 4जी नेटवर्क की सुविधा
Sonbhadra News: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव की तरफ से, नेटवर्क से अछूते सोनभद्र के और भी जगहों को लेकेर प्रस्ताव की मांग की गई है।;
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: आजादी के 78 वर्ष बाद भी संचार सुविधा से अछूते जुगैल इलाके को केंद्र की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है। बीएसएनएल टावर के जरिए, जुगैल में बृहस्पतिवार से मोबाइल सेवा की सुविधा शुरू हो गई। वर्षों के इंतजार के बाद जब, यहां मोबाइल में रिंग गूंजी तो लोग खुशी से उछल पड़े। जुगैल ग्राम पंचायत भवन पर समारोहपूर्वक मोबाइल नेटवर्क सेवा का शुभारंभ किया गया। मांग की गई कि कई किमी एरिया में फैले 30 हजार आबादी वाले जुगैल ग्राम पंचायत को, मोबाइल सेवा से पूरी तरह संतृप्त करने के लिए, 10 और टावर लगाए जाने की मांग की जा रही है। वहीं, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव की तरफ से, नेटवर्क से अछूते सोनभद्र के और भी जगहों को लेकेर प्रस्ताव की मांग की गई है।
बताते चलें कि जुगैल एरिया में मोबाइल नेटवर्क एक ख्वाब बनकर रह गया था। हालत यह थी कि यहां इंटरनेट सुविधा तो दूर बात करने की भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जुगैल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को भी एक दूसरे से संपर्क करने के लिए या तो विभागीय वायरलेस सेट का सहारा लेना पड़ता था या फिर पहाड़ी की चोटिंया और ऊंचाई वाले पेडों की डालियों का सहारा लेना पड़ता है। इस एरिया में कई घरों पर ऊंचाई पर टंगे कीपैड मोबाइल भी, एक अलग ही दुनिया का एहसास कराते थे। जुगैल में कई बार प्रशासनिक चौपाल के साथ ही, मंत्रियों की तरफ से लगाई जाने वाली चौपाल में भी नेटवर्क का मसला अहम मुद्दा बना रहता था। चुनाव के समय भी यहां रेडियो सेट का सहारा लेना पड़ता था।
2024 में ग्रामीणों ने किया बहिष्कार का ऐलान तो पहल ने पकड़ ली तेजीः
जुगैल क्षेत्र के बाशिंदों की मांग को देखते हुए, जनप्रतिनिधियों की तरफ जहां इसको लेकर लगातार मांग उठाई जा रही थी। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में जुगैल के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर, हड़़कंप की स्थिति पैदा कर दी थी। स्थिति को देखते हुए, जहां समाज कल्याण राज्य मंत्री एवं ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से मुलाकात कर नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।
वहीं, पूर्व डीएम चंद्रविजय सिंह और मौजूदा डीएम बीएन सिंह की तरफ से भी, इसको लेकर लगातार पहल की जा रही थी। अंततः ग्रामीणों की मांग और किए जा रहे प्रयास पूरे हुए और बृहस्पतिवार से यहां बीएसएनएल टावर के जरिए फोरजी मोबाइल सेवा यानी कॉल और इंटरनेट दोनों की सुविधा शुरू हो गई।
डिजिटल इंडिया से अछूते सभी इलाकों में लगेंगे टावर: संजीव
बृहस्पतिवार को प्रधान सुनीता यादव, क्षेत्रीय लोगों के साथ ही, राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने, समारोहपूवक मोबाइल सेवा का शुभारंभ किया । कहा कि सूचना प्रसारण मंत्री की तरफ से, जिले के जो भी इलाके मोबाइल नेटवर्क सुविधा से अछूते हैं, वहां को लेकर प्रस्ताव की मांग की है। कहा कि उन्होंने इस बात का भरोसा दिया है कि सोनभद्र में सभी ऐसे इलाके जहां मोबाइल सेवा की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहीं बीएसएनएल के टावर स्थापित कराए जाएंगे। उधर, प्रधान सुनीता ने भी मिली सौगात पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि उनके ग्राम पंचायत की एरिया काफी बड़ी है। पूरी एरिया को मोबाइल नेटवर्क से अच्छी तरह आच्छादित करने के लिए 10 और टावरों की जरूरत है।