Sonbhadra News: बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे गड़ौरा में पहली बार पहुंचे डीएम सहित अन्य अफसर तो खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे, जल्द कराया जाएगा समस्याओं का समाधान
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय से चंद किमी की दूरी पर मौजूद बघुआरी ग्राम पंचायत का गड़ौरा गांव जहां आजादी के 78 वर्ष बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है।;
When DM and other officers reached Gadaura for first time (Photo: Social Media)
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय से चंद किमी की दूरी पर मौजूद बघुआरी ग्राम पंचायत का गड़ौरा गांव जहां आजादी के 78 वर्ष बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। वहीं, मंगलवार को पहली बार इस गांव में डीएम बीएन सिंह के साथ अफसरों की टीम पहुंची तो ग्रामीण भी एकबारगी भौंचक हो उठे। खिले चेहरे के साथ ग्रामीणों ने एक-एक कर समस्याएं गिनाईं। डीएम ने सभी के समाधान का भरोसा दिया। कहा कि जल्द ही इस गांव में सड़क, बिजली और पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
बताते चलें कि वन विभाग की अड़ंगेबाजी के चलते गड़ौरा गांव के लोगों को अभी भी पथरीले रास्तों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। रास्ता न होने के कारण, इस गांव के लोगों के लिए एंबुलेंस जैसी महत्वपूर्ण सुविधा बेमानी है। बिजली के चकाचौंध को दूसर से निहारना इस गांव की नियति सी बनी हुई है। पेयजल को लेकर इस गांव की बस्ती में तपिश के साथ ही, हायतौबा मचने लगी है।
पहली बार पहुंचा कोई डीएम तो चहक उठे ग्रामीण
यहीं कारण है कि मंगलवार को गड़ौरा में पहली बार कोई डीएम तो ग्रामीण चहक उठे। प्रसन्नता भरे चेहरे के साथ एक-एक कर डीएम के सामने अपनी समस्याएं गिनाईं। डीएम ने भी सभी ग्रामीणों से सीधा संवाद किया गया और उनकी शिकायतें-समस्याएं जानी। इसके निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
समूह की महिलाओं ने डीएम से बयां की थी व्यथा
डीएम ने बताया कि गड़ौरा गांव से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें यहां की स्थिति बताई और गांव आने का अनुरोध किया था। कहा कि यहां आने पर जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उसका समाधान कराया जा रहा है। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उससे सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव की समस्या का निस्तारण गांव स्तर पर हो, इसके लिए भी जरूरी कार्रवाई के लिए कहा गया है। कहा कि इस गांव में आवास, पेंशन, से संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण को लेकर कार्रवाई कराई जाएगी।
सड़क, बिजली, पेयजल की बनेगी कार्ययोजना: डीएम
साथ ही सड़क, विद्युत, पेयजल जैसे बुनियादी मसलों को लेकर कार्ययोजना तैयार कराते हुए, ग्रामीणों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वापस लौटते वक्त रास्ते में मिले बुजुर्गों से भी समस्या जानी और समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल धनंजय सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।