Sonbhadra News: अवैध परिवहन-ओवरलोड पर मेहरबानी पड़ी महंगी, चौकी इंचार्ज निलंबित, सीओ सिटी को सौंपी गई जांच
Sonbhadra News: खनन और परिवहन विभाग से जुड़े लोगों की भूमिका पर सवाल उठाए जाते हैं, वहीं, इस एरिया की पुलिस की तरफ से भी सख्ती न बरतने को लेकर जब-तब सवाल उठते रहते हैं।;
Sonbhadra News Today Chauki Incharge Suspended in Illegal Transport Overload Case
Sonbhadra News: अवैध यानी बगैर परमिट तथा ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों पर मेहरबानी एक चौकी इंचार्ज के लिए खासी महंगी पड़ी है। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी, ऐसे मामलों में सख्ती न बरतने पर चोपन थाने से जुड़़ी गु रमा चौकी के इंचार्ज सुरेश चंद्र द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच सीओ सिटी डा. चारू द्विवेदी से कराई जा रही है। एसपी की इस कार्रवाई से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं, माना जा रहा है, जल्द ही पुलिस की तरफ से अवैध और ओवरलोड वाहनों को पास कराने वाले पासरों पर बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है।
बताते चलें कि अंधेरा गहराते ही, मारकुंडी घाटी होते ही उपखनिज लदे बगैर नंबर वाले वाहनों का रेला लगना शुरू हो जाता है। कई बार मारकुंडी होते हुए चिरूई-मरकुंडी के रास्ते भी ओवरलोड-अवैध परिवहन करने वाले वाहनों का आना-जाना होता है। इसको देखते हुए जहां खनन और परिवहन विभाग से जुड़े लोगों की भूमिका पर सवाल उठाए जाते हैं, वहीं, इस एरिया की पुलिस की तरफ से भी सख्ती न बरतने को लेकर जब-तब सवाल उठते रहते हैं।
स्थिति को देखते हुए, पिछले कई महीने से खान महकमे और पुलिस की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग में लगी हुई है। मारकुंडी घाटी के उपर चेकिंग की कार्रवाई में खान विभाग की टीम के साथ राबटर्सगंज पुलिस को रहना होता है। वहीं, मारकुंडी घाटी के नीचे खनन विभाग की टीम के साथ चोपन पुलिस की मौजूदगी रहती है। मारकुंडी एरिया वाली चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी से जुड़ी हुई है।
एसपी ने कराई जांच तो सवालों के घेरे में मिली कार्यशैलीः
बताया जा रहा है कि मारकुंडी एरिया में बगैर परमिट और ओवरलोड संचालित हो रहे वाहनों और कुछ पासरों पर, गुरमा पुलिस की ओर से मेहरबानी बरते जाने की शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से जहां ऐसे वाहनों-कथित पासरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद उदासीनता की स्थिति को देखते हुए, एसपी ने मामले की जांच कराई। प्रथमदृष्ट्या गुरमा चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र द्विवेदी की कार्यशैली संदेह के घेरे में पाए जाने पर, एसपी की तरफ से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
वहीं, सीओ सिटी को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। एएएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई के साथ ही प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं, सीओ सिटी डा. चारू द्विवेदी ने बताया कि जांच के दौरान चौकी इंचार्ज की कार्यशैली संदेहास्पद पाई गई है। इसको देखते हुए एसपी की तरफ से निलंबन की कार्रवाई की गई है।