Aligarh News: सार्वजनिक, विवादित भूमि एवं सड़कों पर नमाज अदा न करेंः जिलाधिकारी

Aligarh News: डीएम-एसएसपी ने ईदगाह इंतजामिया कमेटी के साथ की बैठक, कहा-परम्परागत रूप से मनाएं ईद का पर्व, नई परम्परा शुरू कर अपवाद न बनें, शहर मुफ्ती ने ईदगाह समेत स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की, साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश।;

Update:2023-04-21 04:20 IST
अलीगढ़ के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा न करने की अपील की: Photo- Newstrack

Aligarh News: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शाहजमाल ईदगाह परिसर में ईद-उल-फितर के पर्व के दृष्टिगत ईदगाह इंतजामिया कमेटी के साथ बैठक की गई। डीएम ने कहा कि ये वर्षों पुरानी रवायत है इसीलिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आपके बीच उपस्थित हुए हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार आप सभी ने ईद व अन्य त्योहारों को परम्परागत रूप से पूर्व में मनाया है वह भाईचारा आगे भी कायम रखेंगे। ईद पर्व के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट में भी बैठक कर नगर निगम, विद्युत समेत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर नमाज अदा न करें, हम सभी को हर-हालत में कानून का पालन करना है कोई नई परम्परा शुरू कर उसमें अपवाद न बनें। उन्होंने बताया कि शहर मुफ्ती द्वारा भी ईद-उल-फितर की नमाज को ईदगाह के साथ ही मोहल्ले की अन्य मस्जिदों में भी अदा करने की अपील की गई है। उन्होंने पूर्व में ही ईद व जुमा अलविदा की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि साफ-सफाई कराना प्रशासन का काम है लेकिन उसमें सहयोग करना और साफ-सफाई बनाए रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। डीएम ने नगर निगम व स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिए कि आवारा जानवर कहीं दिखाई न दें। समिति के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए ईदगाह के आस-पास की घनी आबादी एवं तंग गलियों में भी चूना छिड़काव की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि दशकों पुरानी यह एक परम्परागत बैठक है। विगत कुछ वर्षों में आपका जैसा सहयोग पुलिस व प्रशासन को मिलता रहा है। उसी की आपसे आगे भी अपेक्षा है। आपका जो हिस्सा है उसे आप बखूबी करें, सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने ईद से पूर्व ही ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी गतिविधियां शान्तिपूर्ण ढ़ंग से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुकम्मल कराई जाएंगी। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि ईदगाह में 30-35 हजार नमाजियों की व्यवस्था रहती है। इसी क्षमता के अनुरूप ईदगाह में नमाज के लिए आएं। ज्यादा से ज्यादा लोग आस-पास मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करें ताकि ईदगाह में कम लोग जमा हों। सड़क, सार्वजनिक व विवादित भूमि पर नमाज अदा न करें।

शहर मुफ्ती की अपील

शहर मुफ्ती मो0 खालिद हमीद ने अपील की है कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में लागू धारा 144 और नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए ईद के मुबारक अवसर पर ईदगाह एवं जामा मस्जिद के अलावा अपने-अपने मौहल्लों की मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा करें। नमाज सड़कों पर अदा न की जाए। उन्होंने जारी पत्र में यह भी अपील की है। कि यह ध्यान रखा जाए कि मस्जिदों में जरूरत से ज्यादा भीड-भाड़ जमा न हो ताकि नमाज समाप्त होने के उपरान्त लोग आसानी से घरों में जा सकें।

Tags:    

Similar News