Aligarh: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गरीबों में वितरित किये गर्म कपड़े एवं रजाई, कराया भोजन
Aligarh: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एसआरएस भट्टे पर अप्रवासी कामगार 150 परिवारों को भोजन कराकर उन्हें गर्म कपड़े एवम रजाई वितरित किए।
Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एसआरएस भट्टे पर अप्रवासी कामगार 150 परिवारों को भोजन कराकर उन्हें गर्म कपड़े एवम रजाई वितरित किए। प्रदेश प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में लोगो को ठंड से राहत दिलाने का एक छोटा सा प्रयास है। उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने कहा कि संगठन प्रत्येक वर्ष शहर के गरीब लोगों को कंबल वितरित करता था। लेकिन इस वर्ष लोगों को कपड़े भी वितरित किये गये हैं।
मंडल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने चार भट्टों के सभी परिवारों को एक जगह एकत्रित करके टीम ने उनको भोजन कराया। मण्डल अध्यक्ष वीरांगना भावना चौहान एवम महानगर अध्यक्ष मीरा जादौन ने महिलाओं और उनके बच्चो को गर्म कपड़े जूते वितरित किए। भट्टा संचालक शैलेन्द्र सिंह ने संगठन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन गरीब लोगों को भोजन, कपड़े एवम रजाई की व्यवस्था कर संगठन के लोगों के बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर ममता सिंह, हिमांशु राज चौहान, सौरभ तोमर, लोकेश जादौन, अशोक सिंह उपेन्द्र सिंह, राजू ठाकुर, स्नेह लता सिंह, अश्वनी सिंह,तरुण चौहान, धीरू पहलवान, रामवीर सिंह,प्रदीप ठाकुर, चीकू ठाकुर, विजय सिंह रेखा सिंह, अंकुश जादौन, राजा ठाकुर, कुलदीप सिंह मोंटी जादौन, जितेंद्र सिंह, अंशुल सिंह, अंकित पहलवान यदुवीर सिंह,अजय कुमार,तनुज प्रधान, तनुज प्रधान,मनोज प्रताप सिंह,तरुण चौहान, गोविंद सिंह, हरीश प्रताप सिंह, बच्चू सिंह, संतोष चौहान, पंकज सिंह, प्रदीप चांदपुर, अजीत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।