Aligarh News: राजकीय हाई स्कूल सिमरौठी में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पंख पोर्टल व कैरियर हब का किया गया शुभारंभ

Aligarh News: हाई स्कूल सिमरौठी टप्पल में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की पंख पोर्टल योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया।

Update:2024-11-14 19:12 IST

Aligarh News (newstrack)

Aligarh News: राजकीय हाई स्कूल सिमरौठी टप्पल में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की पंख पोर्टल योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती वंदना से शुरू किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय टप्पल के प्रोफेसर डॉक्टर विक्रम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि निशा उज्वल इंस्पेक्टर, डॉक्टर प्रकाश चंद्र डेन्टिष्ट, विनोद कुमार आर्मी विभाग रहे! विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया!

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम की अध्यक्ष अंजू भाटिया द्वारा की गई! उपस्थित अतिथि गणों के स्वागत एवं सम्मान के पश्चात करियर मेला लगाने के उद्देश्य एवं पंख पोर्टल योजना की विस्तृत जानकारी विद्यालय की वरिष्ठ सहायक अध्यापिका एवं कैरियर गाइडेंस प्रोगाम की नोडल अधिकारी हेमलता द्वारा दी गई। कैरियर मेले में विद्यालय की कक्षा 9 से 10 तक की छात्र छात्राओं एवं सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था! विद्यालय की समस्त विषय विशेषज्ञ द्वारा अपने अपने विषय पर करियर गाइडेंस आधारित स्टाल लगाए गए! उन सभी ने अपने-अपने विषय के स्रोतों मैं कैरियर संबंधी जानकारी छात्राओं एवं अभिभावकों को प्रभावशाली ढंग से समझाई गई! छात्रों द्वारा आकर्षक पंख पोर्टल डायरी एवं चार्ट, आदि बनाए गए! जिसमें उन्होंने अपनी कैरियर संबंधी भावी योजना बताई! कुछ छात्र-छात्राओं ने अपनी करियर की भावी योजना पर आमंत्रित अतिथि गणों द्वारा अपने-अपने स्त्रोत में करियर संबंधी जानकारी आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किए!

प्रधानाचार्य अंजू भाटिया द्वारा अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह देकर उन सभी का आभार व्यक्त किया गया! कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं का पूर्ण रूप से सहयोग रहा! छात्राओं एवं अभिभावकों की काफी संख्या में उपस्थिति रही!कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हेमलता द्वारा किया गया!

Tags:    

Similar News