Aligarh News: अलग-अलग गांवों में चुनाव बहिष्कार, ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ऐसे खोली पोल
Azamgarh News: ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार किये जाने वाले गांवों में एक चमन नगरिया गांव है, जहां ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि हाईटेंशन लाइन की वजह से गांव में हर रोज हादसे होते हैं।
Aligarh News: खैर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव का बहिष्कार करते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी पोल खोल कर रख दी जहां एक ओर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकारियों के द्वारा तमाम तरह के अभियान चलाए गए, लेकिन चुनाव के समय जमीनी तौर पर यह सारे अभियान धराशाई नजर आए, जिसको लेकर लगातार कई गांवों में आज अधिकारियों को विरोध झेलना पड़ा है।
ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार किये जाने वाले गांवों में एक चमन नगरिया गांव है, जहां ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि हाईटेंशन लाइन की वजह से गांव में हर रोज हादसे होते हैं। तमाम लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं। इसके अलावा थाना चंडौस के गांव जला कसेरु में भी ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि उनके गांव में लगातार जल भराव की समस्या बनी हुई है। साथ ही सरकारी स्कूल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी शिकायत अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
लोकसभा चुनाव में जन प्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया था जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाएंगे लेकिन जमीनी पटल पर इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई जिसको लेकर अब एक बार फिर ग्रामीणों के द्वारा वोटिंग का बहिष्कार किया गया।