Aligarh News: चोरी के शक में 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को बेरहमी से पीटा, दी थर्ड डिग्री!

Aligarh News: कारखाने के ठेकेदार और अन्य लोगों ने बच्चे को चोरी का इल्जाम लगाकर मंदिर के पास बुलाया। बच्चा मंदिर के पास पहुंचा, वहीं पर ठेकेदार और अन्य लोगों ने नाबालिग की डंडो और बेल्टों से जमकर पिटाई कर दी।

Update:2023-12-03 13:37 IST

नाबालिग बच्चे को पीटा (Newstrack)

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के रोरावर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिक लड़के पर चोरी का इल्जाम लगाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बच्चा रोता रहा और कारखाने का ठेकदार उसे थर्ड डिग्री देता रहा। बच्चा जब घर पहुंचा तो चोट के निशान देखकर मां दंग रह गई। पीड़ित बच्चे की मां ने थाना रोरावर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने बच्चे की मां की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में बगिया में एक गरीब परिवार अपनी मेहनत मजदूरी कर कर गुजर बसर कर रहा है। जिसका एक 14 साल का बच्चा मां-बाप का हाथ बंटाने के लिए कारखाने में काम करता था। कारखाने में नाबालिग बच्चे का ठेकेदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कारखाने के ठेकेदार और अन्य लोगों ने बच्चे को चोरी का इल्जाम लगाकर मंदिर के पास बुलाया। बच्चा मंदिर के पास पहुंचा, वहीं पर ठेकेदार और अन्य लोगों ने नाबालिग की डंडो और बेल्टों से जमकर पिटाई कर दी। बच्चा घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा। बच्चे की हालत देखकर उसकी मां दंग रह गई।

बता दें कि नाबालिक बच्चों पर हो रहे उत्पीड़न को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार लगातार श्रम विभाग को आदेशित कर रही है कि कारखानों या फिर अन्य जगहों पर नाबालिग बच्चों से काम न करवाया जाए। लेकिन, जिले में बैठे श्रम विभाग के अधिकारी इसमें पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण कारखाने में देखने को मिला है। वहीं एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर ऐसे नाबालिक बच्चों से कारखाने में काम क्यों कराया जाता है। नाबालिक बच्चों से काम कराने वाले लोगों पर श्रम विभाग शिकंजा क्यों नहीं कस रहा है।

Tags:    

Similar News