Aligarh News: 'डेंगू मरीजों के लिए उपलब्ध हो ब्लड और प्लेटलेट्स', DCM ब्रजेश पाठक का अस्पतालों को निर्देश
Aligarh News: उपमुख्यमंत्री ने बुखार से पीड़ित मरीजों को लेकर भी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि 'बुखार से पीड़ित मरीज को अस्पताल में भर्ती करें। उनका शत-प्रतिशत उपचार कर दवाइयां उपलब्ध कराई जाए।;
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार (30 अक्टूबर) को अलीगढ़ पहुंचे। जिले के डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पनेठी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान ब्रजेश पाठक ने जिले के नागरिकों से डेंगू से बचाव की अपील की। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, 'अपने घरों के आसपास, अंदर या बाहर नालियों में लार्वा बिल्कुल न पनपने दें।' साथ ही, लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित किए जाने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए।
यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह को संचारी रोग अभियान की पुनः समीक्षा करते हुए नगर निगम और पंचायती राज विभाग सहित ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों को लोगों के घर-घर भेजकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को सचेत करते हुए लोगों के घरों और आस-पास की नालियों में लार्वा न पनपने देने के निर्देश दिया।
ब्रजेश पाठक- घरों के पास जमा न होने दें साफ पानी
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए अलीगढ़ के आम लोगों से अपील की है कि, 'अपने घरों में रखे कूलर, फ्रिज, एसी सहित नालियों, पुराने खिलौने, टूटे बर्तनों और घर के आसपास साफ पानी न जमा होने दें। क्योंकि, साफ पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है। डेंगू मच्छर सूर्य उदय होने के बाद ही लोगों को काटता है।'
'डेंगू पीड़ित के लिए उपलब्ध हो बल्ड और प्लेटलेट्स'
उपमुख्यमंत्री ने बुखार से पीड़ित मरीजों को लेकर भी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि 'बुखार से पीड़ित मरीज को अस्पताल में भर्ती करें। उनका शत-प्रतिशत उपचार कर दवाइयां उपलब्ध कराई जाए। अगर, ऐसे में किसी मरीज के खून में प्लेटलेट्स कम पाई जाती हैं, तो ब्लड का इंतजाम किया जाए। ऐसे में उन्होंने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं, कि अस्पताल प्रबंधक ब्लड ओर प्लेटलेट्स उपलब्ध कराते हुए अस्पताल में भर्ती बुखार के मरीज का उपचार करें।'
मुंह पर मास्क का प्रयोग जैन समाज की देन
सासनी गेट थाना के अंतर्गत खिरनी गेट स्थित भगवान महावीर जैन द्वार का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा किया गया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जैन समाज को संबोधित करते हुए जैन समाज की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने सदियों से चले आ रहे जैन समाज के रीति-रिवाज के बारे में जानकारी दी। कहा, 'जैन समाज ने जो रीति रिवाज अपनाये हैं, वह समय आने पर हर समाज को अपनाने पड़ते हैं। जब हमारे देश में कोरोना वायरस जैसी बीमारी का प्रकोप आया तो सभी ने मुंह पर मास्क का प्रयोग किया। जो जैन समाज सदियों से करते रहे हैं।'
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अलीगढ़ में बन रहे भगवान महावीर (Lord Mahavir) जैन द्वार का उद्घाटन करते हुए कहा, कि 'मुझे हर्ष हो रहा है, कि उत्तर प्रदेश का पहला भगवान महावीर जैन द्वार का उद्घाटन मेरे द्वारा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भगवान महावीर जैन मंदिर के दर्शन भी किये और मंदिर की जमकर प्रशंसा की वहीं मंच पर शहर के सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जैन समाज के पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान भी किया गया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जैन समाज को भरोसा दिया है। कि भविष्य में यदि उन्हें किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो निश्चित रूप से मदद की जाएगी।'