Aligarh News: मासूम ने इंटरनेट के जरिये पुलिस से मांगी मदद, जानिए बच्चे पर क्या आयी ऐसी आफत?
Aligarh News: तलाक के लिए अर्जी देदी है। लेकिन फिर भी पत्नी ने परेशान कर रखा है। अंशुल ने पत्नी पर मनोज के साथ अफ़ेयर होने के आरोप भी लगाए हैं। आपको बता दें अंशुल को जब पुलिस जेल लेकर गई, तबसे बच्चे ज्यादा दहशत में हैं।
Aligarh News: इंटरनेट पर इस मासूम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बच्चा पुलिस अंकल से मदद चाहता है, उसे उसकी माँ से खतरा है, माँ मारती है, बर्तन धुलवाती है, उसके पापा को जेल भिजवाती है। बच्चे का कहना है कि उसके परिवार को माँ से खतरा है। सोशल मीडिया पर बच्चे का वायरल वीडियो लोगों को आश्चर्य में डाल रहा है। वीडियो के बाद पुलिस भी हरकत में आई।
इस वीडियो के सामनेआने के बाद से मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि दस साल पहले अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के रहने वाले अंशुल चौधरी ने डिंपल राजपूत नाम कि लड़की से शादी की। ये शादी लव मैरिज थी। पत्नी ने अलग रहने का प्रेशर बनाया तो पति ने किराए का मकान ले लिया। दो बच्चे हुए। सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन अचानक डिंपल का व्यवहार बदलने लगा। अंशुल ने आरोप लगते हुए बताया कि मनोज नाम का कोई लड़का उन पर तीन बार हमला कर चुका है जो कि उनकी पत्नी डिंपल राजपूत करा रही है। अंशुल कि माने तो बीते 25 फरवरी को अंशुल बीवी को मायके पंहुचा चुके हैं। तलाक के लिए अर्जी देदी है। लेकिन फिर भी पत्नी ने परेशान कर रखा है। अंशुल ने पत्नी पर मनोज के साथ अफ़ेयर होने के आरोप भी लगाए हैं। आपको बता दें अंशुल को जब पुलिस जेल लेकर गई, तबसे बच्चे ज्यादा दहशत में हैं।
खत्म कर लेंगे जिंदगी
सिर्फ अंशुल ही नहीं बल्कि उनकी माँ का भी आरोप है कि बहु ने शादी के बाद से ही नाक में दम कर रखा है। डिंपल से पूरा घर परेशान है। कई दिन से डिम्पल ने तांडव मचा रखा था। लेकिन परिवार ने बर्दाश्त किया। सोचा सब सही हो जाएगा। लेकिन सब बिगड़ता जा रहा है। बेटे के जेल जाने तक की नौबत आ गई। अंशुल की माने तो उन्होंने पुलिस से भी मामले की शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पत्नी ने पूरे परिवार का जीना मुहाल कर दिया है। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो पूरे परिवार के साथ अपनी जिंदगी ख़त्म कर लेंगे।
परिवार परामर्श केंद्र की होगी काउंसलिंग
इस बाबत सीओ विशाल चौधरी का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में है, पति पत्नी से संपर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र भेजा जाएगा, और इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र से काउंसलिंग के बाद पति पत्नी का जो फैसला होगा, उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।