Aligarh News: चौराहा खेरेश्वर बना मौत का सेंटर पॉइंट, हाईवे बना ट्रांसपोर्ट नगर

Aligarh News: अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर एटा दिल्ली हाईवे को बड़े-बड़े वाहन इस कदर घेरे रहते हैं कि रोड पर चलने वाले वाहनों के लिए जगह नहीं रहती है और आए दिन वाहनों के एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।

Update:2024-12-30 10:05 IST

चौराहा खेरेश्वर बना मौत का सेंटर पॉइंट  (photo: social media )

Aligarh News: अलीगढ़ के खेरेश्वर हाईवे चौराहे पर दोनों और लाइन लगाकर वाहन खड़े रहते हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी हाईवे पर ट्रक लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस और हाईवे अथॉरिटी इस मामले में मूकदर्शक बनी है जिसके चलते खेरेश्वर चौराहे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसा लग रहा है कि जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है जिसके बाद अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद टूटेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बार-बार आदेश देने और कड़ा रुख अपनाने के बाद भी हाईवे पर अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है! जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है और संभावना ही नहीं दुर्घटना होती भी है। अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर एटा दिल्ली हाईवे को बड़े-बड़े वाहन इस कदर घेरे रहते हैं कि रोड पर चलने वाले वाहनों के लिए जगह नहीं रहती है और आए दिन वाहनों के एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।

पुलिस का अतिक्रमण हटाने पर ध्यान नहीं

रविवार को दिन में लगातार तीन दुर्घटना हुई जिनमें कई लोग बाल-बाल बचे। एक दुर्घटना में तो चार पहिया वाहन में एक नशे में धुत ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दंपति घायल हो गए। किंतु उसके बाद ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस और हाइवे ऑथोरिटी को रोड से अतिक्रमण हटाने का बिल्कुल भी ध्यान नहीं आया।

नतीजा यह है कि कई किलोमीटर तक का जाम जनता को झेलना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं को सामना करना पड़ रहा है। थाना रोरावर क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण से आमजन को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं के होने की संभावना भी बढ़ गई है।

Tags:    

Similar News