Aligarh News: दुल्हन ने MLC से मुंह दिखाई में मांगी अनोखी चीज, ऐसा नेग देने के ऐलान पर मोहल्ले में छायी ख़ुशी

Aligarh News:

Update:2023-12-26 10:20 IST

Aligarh News (Newstrack)

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के खैर तहसील में टप्पल थाना क्षेत्र के घाघालो गांव नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह से नव वधू ने एक मांग रख दी। नवेली दुल्हन ने एमएलसी से कहा गांव की जर्जर पड़ी सड़क को बनवा दो उसके लिए यही मुंह दिखाई की रस्म अदायगी होगी। दुल्हन की मांग पर एमएलसी ने गांव की जर्जर पड़ी 500 मीटर सड़क बनवाने का वादा किया। वहीं, नव विवाहित दुल्हन द्वारा मुंह दिखाई में एमएलसी से सड़क मांगने की बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

खैर तहसील क्षेत्र के गांव घाघोली निवासी चंद्रभान सिंह के आइटीबीपी में तैनात बेटे भरत पहलवान की मथुरा जिले के वृंदावन निवासी लड़की राधा के साथ 10 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद 17 दिसंबर को गांव के अंदर स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के गांवों के लोगों को दावत दी गई थी। लेकिन दावत में विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह शामिल नहीं हो पाए थे। जिसके कई दिन बाद गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान काली और ग्रामीणों द्वारा गांव के अंदर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह को आमंत्रित किया गया।


कार्यक्रम में पहुंचे विधान परिषद सदस्य का ग्रामीणों द्वारा जोशीले अंदाज के साथ गदा भेंट करते हुए स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत के बाद विधान परिषद सदस्य नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे एमएलसी से दुल्हन ने मुंह दिखाई में गांव की जर्जर पड़ी सड़क बनवाने की मांग कर दी। नई नवेली दुल्हन बात सुनकर वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए। इसके बाद विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह ने नव विवाहित दुल्हन की मांग पर गांव की मुख्य मार्ग की जर्जर पड़ी 500 मीटर सड़क को बनवाए जाने की घोषणा की।

भरत पहलवान का कहना है कि गांव का मुख्य मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। कई बार ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से गांव के मुख्य मार्ग को बनवाए जाने की मांग की गई, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा जर्जर पड़ी सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है की दुल्हन राधा ने मुंह दिखाई में विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह से गांव की जर्जर पड़ी सड़क बनाने की मांग की। 

Tags:    

Similar News