Aligarh News: दबंगो ने महिला को लात घूंसो से पीटा, जान से मारने की दी धमकी

Aligarh News: पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर दबंग परिवार की 3 महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Update:2023-12-01 08:07 IST

पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर दी तहरीर (Newstrack)

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के अकराबाद थाना इलाके के गांव रोहिना सिंहपुर में दबंगों ने गांव की ही महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंगो द्वारा महिला की पिटाई किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। महिला ने थाने पहुंचकर थानेदार को बताया कि साहब दबंगों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी है, साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। थानेदार ने महिला को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

इन दबंगो के खिलाफ महिला ने दी तहरीर

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने दबंग युवक बबलू, सत्येंद्र, डबलू, विनोद और दबंग महिला सुमन, ममता, सविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। थाने  पहुंची पीड़ित महिला थानेदार को तहरीर देते हुए बोली दबंगों ने उसको गांव के रास्ते में घेरकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जमीन पर गिराकर लात घूसों से मारा पीटा। मारपीट के बाद दबंगो ने जान से मारने की भी धमकी दी। साथ ही दबंगों की तरफ से एक युवक ने कहा शाम तक तुझे जान से मार दूंगा।

पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर दबंग परिवार की 3 महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ धारा (147,323,504,506) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। जिसके बाद पुलिस वारयल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं, दबंगों द्वारा की गई मारपीट के बाद पीड़ित महिला और उसके परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित महिला ने बताया उसके साथ की जा रही मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे उसके परिवार के लोगों के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। जिसके चलते तीन लोग मारपीट में घायल हो गए। जिनको मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद पर भेजा गया है।  

Similar News