Aligarh News: अलीगढ से बड़ी खबर, एएमयू परिसर में वकील की गोली मारकर हत्या, अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

Aligarh News: जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में रहने वाले अब्दुल मुगीश पेशे से वकालत करते हैं। आज एएमयू कैंपस से होते हुए कचहरी जा रहे थे। अब्दुल मुगीश डेंटल विभाग की सड़क से होते हुए निकल रहे थे। तभी बदमाशों ने गोली मार दी।;

Update:2023-08-09 16:15 IST

Aligarh News: जनपद में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। कोई दिन ऐसा नहीं गुजर रहा, जब कोई वारदात सामने न आ रही हो। बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परिसर में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कचहरी जा रहे वकील को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना

एएमयू कैंपस में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। वकील अब्दुल मुगीश घर से कचहरी के लिए जा रहे थे। एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर हत्यारों को तलाश करने में जुटी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था। इसी को लेकर रंजिश में गोली मारी गई है। घटना थाना सिविल लाइन के एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास की है।

घटना के हर पहलू की हो रही जांचः एसएसपी

जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में रहने वाले अब्दुल मुगीश पेशे से वकालत करते हैं। आज एएमयू कैंपस से होते हुए कचहरी जा रहे थे। अब्दुल मुगीश डेंटल विभाग की सड़क से होते हुए निकल रहे थे। तभी बदमाशों ने गोली मार दी। तत्काल उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि कुछ समय पहले तक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। जिसके चलते कुछ लोगों से रंजिश की बात सामने आई थी। लेकिन एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि हम घटना के अन्य पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

एएमयू कैंपस में घटना होने के चलते हड़कंप मचा रहा। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे वहीं इस वारदात से एएमयू की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे। घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश फैल गया और दीवानी के सामने अनूप शहर रोड पर वकीलों ने जाम लगाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और वकीलों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Tags:    

Similar News