Aligarh News: शक में हैवान बन गया ये पति, बेरहमी से मार डाला गर्भवती पत्नी को और पहुंचा पुलिस थाने

Aligarh Crime News: पति गुलाव शाहा पर शक करने लगा। पति को लगा कि गुलाव शाहा के गर्भ में उसका बच्चा नहीं हैं और फिर...

Update:2023-11-03 16:40 IST

Aligarh Angry Husband Kill Wife 

Aligarh Crime News: टप्पल थाना कस्बा में पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गर्भवती पत्नी के मोबाइल पर बात करने से पति नाराज था। वहीं गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी दूसरे का बताया। इसी शक के अंदेशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति थाना टप्पल पहुंचा। और पुलिस को पत्नी की हत्या का वाकया बताया। आरोपी पति की कहानी सुनने के बाद थाना टप्पल पुलिस तुरंत ही मौके वारदात पर पहुंची।मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गये। मृतका सात माह की गर्भवती थी। वहीं, पुलिस मृतका के मायके पक्ष से पूछताछ कर रही है।

टप्पल कस्बे में एक युवक की शादी सात महीने पहले गुलाव शाहा से हुई थी। शादी के कुछ वक्त तक तो सब ठीक था। लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही गुलाव शाहा को टार्चर किया जाने लगा। बताया जा रहा है। कि गुलाब शाहा मोबाइल पर किसी युवक से बात करती थी। पति ने गुलव शाहा को मोबाइल पर बात करने से रोका था। लेकिन गुलाव शाहा मोबाइल पर युवक से बात करने से खुद को रोक नहीं पाई। इस बीच गुलाव शाहा के गर्भवती होने की बात सामने आई। पति गुलाव शाहा पर शक करने लगा। पति को लगा कि गुलाव शाहा के गर्भ में उसका बच्चा नहीं हैं। गुरुवार को गुलाव शाहा पति को कंबल देने के लिए। दूसरी मंजिल पर गई थी। इसी दौरान पति ने अपना आपा खो दिया। और गुलाव शाहा का गला दबा कर सांसे रोक दी।कमरा अंदर से बंद था। जब परिजन दूसरी तरफ से कमरे में पहुंचे। तो गुलाब शाहा बेड पर मृत पड़ी थी। मृतका की बहन मुनीशा ने बताया कि अप्रैल माह में गुलाव शाहा की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति मेरी बहन को आये दिन परेशान करता था। कुछ दिन पहले भी बड़े - बुजुर्गों ने मध्यस्तता करते हुए पति को समझाया था। और मामले का निस्तारण किया था।

Tags:    

Similar News