Aligarh News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त के साथ जा रहा था घर

Aligarh News: जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पटपर नगला के रहने वाले युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

Update:2023-12-03 15:09 IST

अलीगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत (न्यूजट्रैक)

Aligarh News: जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पटपर नगला के रहने वाले युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। युवक अपने घर पैदल घर वापस जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव पटपर नगला खैर गोंडा रोड पर उस समय हादसा हुआ। जिस समय 28 वर्षीय राकेश कुमार बी फार्म हाउस से अपने घर अपने दोस्त के साथ पैदल पटपर नगला वापस जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने राकेश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक के साथ चल रहे युवक घर पर फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

जानकारी के बाद परिवारजनों में चीख पुकार मच गयी। घटना की सूचना पर खैर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि बी फार्म हाउस से राकेश अपने गांव वापस जा रहा था। उसी वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसका दोस्त भी उस समय साथ था। लेकिन हमने उससे कोई अभी पूछताछ नहीं की है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News