एक्सिस बैंक में करोड़ों के घोटाले की हाईकोर्ट ने मांगी प्रगति रिपोर्ट

Update: 2017-08-08 14:44 GMT

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद एक्सिस बैंक व शियाट्स नैनी के अधिकारियों की मिलीभगत से 23 करोड़ के घोटाले को लेकर चल रही एसआईटी जांच को संतोषजनक मानते हुए 6 सितम्बर तक जांच रिपोर्ट की प्रगति मांगी है। एसएसपी ने सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र के नेतृत्व में इस घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

अभी तक बैंक के 26 कर्मचारियों सहित शियाट्स के डायरेक्टर व अन्य कई स्टाफ के खिलाफ मिलीभगत से घोटाले के साक्ष्य एकत्र किये गये है। दर्जनों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। एक्सिस बैंक की जांच में तेजी लाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी तथा न्यायमूर्ति ए.सी.शर्मा की ख्ण्डपीठ कर रही है।

राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता विनोदकांत ने अभियोजन पक्ष की तरफ से बहस की। सीओ कोर्ट में मौजूद थे। जांच में खुलासा हुआ है कि बैंक के 23 कर्मचारियों व शियाट्स के कर्मचारियों की मिलीभगत से शियाट्स के खाते से 23 करोड़ रूपये बिना चेक या डिमांड ड्राफ्ट के निकाल लिए गए जिसकी एसआईटी जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News