हाईकोर्ट ने शहर के मेडिकल बायोवेस्ट निस्तारण पर किया जवाब तलब
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रयागराज शहर से मेडिकल बायोबेस्ट निस्तारण पर केंद्र व राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 26 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने वैशाली सिंह व अन्य की जनहित याचिका पर दिया है।
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रयागराज शहर से मेडिकल बायोबेस्ट निस्तारण पर केंद्र व राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 26 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने वैशाली सिंह व अन्य की जनहित याचिका पर दिया है।
यह भी पढ़ें...ये क्या, उधार के पैसे नहीं लौटा पाया तो काट दी युवक की जीभ!
याची का कहना है कि उसने शहर के 41 सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों का सर्वे किया। सर्वे में पाया कि बायोबेस्ट का कोई प्रबंधन नहीं हो रहा है जो कि सभी के लिए हानिकारक है। नगर निगम के सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए गए है जिससे उन्हें संक्रमित बीमारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें...एक बार फिर गुलजार BBAU यूनिवर्सिटी, छात्रों की लगी भीड़
केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है जिसे राज्य सरकार कड़ाई से लागू करने में असमर्थ है। याचिका में बायोबेस्ट प्रबंधन करने तथा केंद्र सरकार के नियमां को लागू करने का समादेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।