लखनऊ/सुल्तानपुर: बीते 9 फरवरी को एलएलबी छात्र के मर्डर केस में कूरेभार थाना क्षेत्र के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में एक टीईटी सहित दो मुख्य आरोपित कूरेभार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
वहीं, दूसरी तरफ योगी सरकार ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इससे पहले सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद में भी इस हत्याकांड की गूंज सुनाई दी थी।
एलएलबी छात्र हत्याकांड मामले में इलाहाबाद पुलिस ने रविवार रात व सोमवार दोपहर बाद कूरेभार क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में स्थानीय थाना पुलिस की मदद से दबिश दी। कूरेभार थाना के सेमरौना गांव निवासी टीईटी विजय शंकर के यहां पुलिस ने छापा मारा। लेकिन वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद सोमवार को इसी थाना क्षेत्र के अतरसुमा गांव में दबिश देकर पुलिस ने राम उजागिर मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाहाबाद पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस की मानें, तो अभी अन्य की तलाश जारी है।
बता दें, कि फरवरी को इलाहाबाद जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में एलएलबी छात्र दिलीप की निर्ममता से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इन दोनों को आरोपित बनाया गया था। इनके साथ और लोग भी थे। वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा ली गई थी।