Ambedkar Nagar News: भारी बारिश से अम्बेडकर नगर का हाल-बेहाल, आवागमन बाधित
Ambedkar Nagar News: अम्बेडकरनगर में बरसात का हाल अब यातायात व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। यहां मार्ग के गिर जाने की वजह से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है।;
Ambedkar Nagar News: बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात(Heavy Rain) का हाल अब यातायात व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय से दोस्तपुर, कादीपुर होते हुए चांदा को जोड़ने वाली सड़क पर जिले की सीमा पर स्थित शाही पुल को जाने वाले पहुंच मार्ग के गिर जाने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है।
सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए शाही पुल पर आवागमन रोक दिया गया है जिसके कारण अकबरपुर से दोस्तपुर तथा दोस्तपुर से अकबरपुर की तरफ का आवागमन पूरी तरह रुक गया है। प्रशासन ने सड़क की स्थिति को देखते हुए दोपहिया वाहनों तक के आवागमन को प्रतिबंधित कर रखा है।
बरसात के कारण
उप जिलाधिकारी अकबरपुर मोइनुल इस्लाम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके की स्थिति का जायजा लिया तथा सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द ठीक करा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए ।
हालांकि उन्होंने कहा कि बरसात के कारण मिट्टी गीली हो गई है जिसके कारण उसे ठीक करने में परेशानी आ रही है। फिर भी उनका प्रयास है कि कम से कम दो पहिया वाहनों का संचालन जल्दी से जल्दी शुरू कराया जा सके।
उल्लेखनीय है कि अंबेडकर नगर - सुल्तानपुर जिले की सीमा पर दोस्तपुर बाजार के पहले मड़हा नदी पर पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल को शाही पुल कहा जाता है। पुल का निर्माण वर्षों पूर्व किए जाने के दौरान उसमें पानी के बहाव को समय-समय पर खोलने के लिए फाटक लगाए गए थे।
दीवार धराशाई
बीते कुछ समय से नदी में हो रहे अतिक्रमण के कारण यह फाटक हमेशा के लिए बंद से हो गए जिसके कारण पानी जमा होने से आसपास की मिट्टी खिसकनी शुरू हो गई थी। लगातार हो रही बरसात के कारण सड़क के किनारे की बनी दीवार धराशाई हो गई। जिसके कारण सड़क की मिट्टी भी बरसात के पानी के साथ बहने लगी ।
परिणाम यह हुआ कि सड़क पूरी तरह से दलदल की स्थिति में पहुंच गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से प्रशासन सक्रिय हो गया तथा सड़क पर आवागमन को तुरन्त रोक दिया गया अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
फिलहाल लोक निर्माण विभाग गिरे हुए हिस्से को ठीक करने का भरसक प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी दोस्तपुर जाने के लिए महरुआ जयसिंहपुर तथा मालीपुर से अखंड नगर होते हुए जाया जा सकेगा।