Ambedkar Nagar News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन का दुरुपयोग करने वाले 40 लाभार्थियों से होगी रिकवरी

Ambedkar Nagar: विकासखंड अकबरपुर में 40 लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराया। इसे सरकारी धन का गबन मानते हुए वसूली की जाएगी।;

Report :  Anant kushwaha
Update:2022-11-29 18:12 IST

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन का दुरुपयोग

Ambedkar Nagar News: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत गरीबों के सिर पर पक्की छत देने में जुटी सरकार की मंशा पर योजना के पात्र लाभार्थी ही पानी फेरने लगे हैं। विकासखंड अकबरपुर में 40 लाभार्थियों ने बजट लेने के बाद भी नहीं कराया निर्माण। इसे सरकारी धन का गबन मानते हुए वसूली की जाएगी। ब्लॉक से इन्हें वसूली नोटिस जारी भी कर दी गई है। इससे लाभार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है।

अधिकांश लाभार्थियों ने बजट का किया दुरुपयोग

बजट लेकर भी आवास नहीं बनाने वाले में 5 लाभार्थियों को पहली किस्त में 40- 40 हजार की धनराशि जारी की गई थी, इसमें कुछ ने नीव रखें तो कुछ ने बजट ही डकार लिया। वहीं 35 लाभार्थियों ने दूसरी किस्त में प्रत्येक ने एक लाख दस हजार लेने के बाद कुछ ने नीव रखी तो कुछ ने छत तक ही निर्माण किया है। आवास का निर्माण पूरा कराने के लिए ग्राम सचिव से लेकर जिला स्तरीय

अधिकारियों से कई बार कहा लेकिन अमल नहीं किया गया। गहनता से जांच करने पर पता चला कि अधिकांश लाभार्थियों ने बजट का दुरुपयोग किया है। आवास निर्माण नहीं कराने की दशा में इसे सरकारी धन का गबन माना गया है। वसूली नोटिस जारी कर धनराशि कोषागार में जमा करने को कहा गया। धनराशि जमा न करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आवास न बनाने वाले लाभार्थियों का नाम

वित्तीय वर्ष 2016-17 के दो, 2018-19 एवं 2019 -20 के 11, वर्ष 2020-21 के 7 और वित्तीय वर्ष 2021-22 के 29 लाभार्थियों के आवास नहीं बने हैं। एक लाख दस हजार रुपए लेने वाले लाभार्थियों में इस्माइलपुर गंज की सुनीता देवी, गौरा की प्रियंका, अटंगी की राजकली शोभा देवी और इमामपुर की उषा, केशवपुर की संगीता, खासपुरा की दादू पट्टी के राकेश कुमार, कुड़ा मोहम्मद गढ़ के विक्रमजी, खान जहांपुर की मायावती, मानिकपुर के ननकू, नैनी की प्रीति, मंजूषा की सीमा, शीला, सुषमा, प्रमोद बहलोरपुर की रेनू ,रामपुर जयसिंहपुर की नेहा देवी, सुभावनपुर की श्याम देवी, सोनगांव की आसमां, बेवाना की संगीता, लाल पति, साधना अमृता बांसगांव की प्रभावती अटंगी की सुमित्रा, डल्ला निजामपुर की मान केसरी, दाउदपुर के मानसी, सोन गांव के रामू उजागीर के अलावा 40 हजार लेने वालों में से कजरी नंदा पुर की प्रमिला, हुसैनपुर जलालपुर की शक्ति, कयामुद्दीन पुर की फरीन फातमा सुभावनपुर की अशर्फी ने राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बनाए हैं।

Tags:    

Similar News