Amethi Hadsa: अनियंत्रित ट्रैक्टर दीवाल से टकराया, मलबे में दब कर अधेड़ की मौत

Amethi Accident News: अमेठी में भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रालीअनियंत्रित होकर दीवार में टकरा गया। ट्रैक्टर के जोर दार झटके से टीन शेड रखी हुई दीवार भरभरा कर गिर गई।;

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-05-03 16:57 IST

फोटो: दुर्घटना के बाद बिखरा पड़ा घर का मलबा

Amethi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी में भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley accident) अनियंत्रित होकर दीवार में टकरा गया। ट्रैक्टर के जोर दार झटके से टीन शेड रखी हुई दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में एक अधेड़ व्यक्ति (middle-aged man injured) आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस (up police) ने शव को पोस्टमार्टम में भेज विधिक कार्यवाही शुरु कर दी हैं।

मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र (Musafirkhana Kotwali area) के चन्दीपुर गांव (Chandipur Village) का है। जहां पर बीती रात गांव निवासी राम धीरज अपने टीन शेड से बने मकान में सो रहे थे। तभी उधर से गुजर रही भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और ट्राली दीवाल से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद दीवाल राम धीरज के ऊपर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने राम धीरज को किसी तरह दिवाल के नीचे से निकाल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मुसाफिर खाना ले गये। जहां पर डाक्टरों ने राम धीरज को मृत घोषित कर दिया।

फोटो: अधेड़ की मौत के घर में रोते बिलखते परिजन

ट्रैक्टर ने दीवाल में मार दिया टक्कर, इलाज के बाद मौत

मृतक के परिजन शोभनाथ ने मिडिया को बताया कि घर के अन्य सभी लोग बारात गए थे। राम धीरज अकेले अपने टीन शेड वाले घर में शो रहे थे। देर रात भूसा लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने दीवाल में टक्कर मार दिया। दीवाल और शेड गिर पड़ा जिसमे वे दब गए।आवाज होने पर हम लोग आए तो इन्हे निकाल कर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने इन्हे मृतक घोषित कर दिया।पुलिस को सूचना दी गई है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेने के लिए दबिश दे रही है।फिलहाल अभी तक ट्रैक्टर मालिक वाहन सहित फरार बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News