Barabanki News: पुलिस की मोबाइल रिकवरी टीम ने किया कमाल, 110 खोये मोबाइल की बरामदगी, SP ने की टीम की सराहना
Barabanki News स्वाट और सर्विलांस सेल की संयुक्त मोबाइल रिकवरी टीम ने 2024 के प्रारंभ से लेकर अब तक कुल 365 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले में चोरी और गुमशुदगी के मामलों पर कार्रवाई करने वाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्वाट और सर्विलांस सेल की संयुक्त मोबाइल रिकवरी टीम ने 2024 के प्रारंभ से लेकर अब तक कुल 365 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष मोबाइल रिकवरी टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने लगातार मेहनत और समर्पण के साथ चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश जारी रखी। शुक्रवार, 10 जनवरी 2024 को इस टीम ने 110 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये है।
पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को सौंपा उनका मोबाइल
पुलिस ने इन बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सौंपने का कार्य किया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक विशेष समारोह में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने इन मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों के हाथों में सौंपा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
मूल रूप से इस सफलता में बड़ी भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस और स्वाट टीम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक रामाधार पटेल, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र वर्मा, मजहर अहमद, जुबैर, चन्द्रभान, पवन गौतम और कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार जैसी प्रमुख पुलिसकर्मी टीम का हिस्सा रहे हैं। स्वाट टीम में उपनिरीक्षक अजय सिंह, संजीव कुमार यादव, अजीज़ुल हसन, हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह, जितेन्द्र बहादुर सरोज, मुकेश यादव और कांस्टेबल प्रवीण शुक्ल, अभय कुमार आदि शामिल रहे।
इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन के मालिकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके अनुसार, पुलिस की यह कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता गुमशुदा मोबाइल फोन की रिकवरी में एक अहम कदम है, जो उनके विश्वास को बढ़ाता है। बाराबंकी पुलिस की यह सफलता इस बात को साबित करती है कि वे किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए उन्हें रोकने के लिए तत्पर हैं।