Barabanki: होली पर ’योगी-मोदी’ पिचकारियों और भगवा गुलाल की धूम, बाजारों में बढ़ी डिमांड
Barabanki: दुकानदारों के मुताबिक इस तरह की पिचकारियों की बिक्री पिछले सालों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है।;
barabanki news
Barabanki News: होली का त्योहार नजदीक आते ही बाराबंकी के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारियों की मांग इतनी तेज हो गई है कि कई दुकानों अभी से भीड़ दिखाई देने लगी है। खासकर इस बार ’योगी-मोदी’ पिचकारी और बीजेपी थीम वाली पिचकारी की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। बच्चों से लेकर युवा तक इन पिचकारियों को खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं।
इस बार बाजारों में कई तरह की पिचकारियां उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री उन पिचकारियों की हो रही है जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें छपी हैं। दुकानदारों के मुताबिक इस तरह की पिचकारियों की बिक्री पिछले सालों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। रंगों की बात करें तो इस बार भगवा रंग के गुलाल की मांग सबसे अधिक है। बाजारों में इसे खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुकानदारों का कहना है कि लोग अब पारंपरिक रंगों के बजाय भगवा गुलाल को प्राथमिकता दे रहे हैं।
बाराबंकी में इस बार कई नए डिजाइनों की पिचकारियां आई हैं, जिनमें बीजेपी थीम वाली पिचकारी, भगवा रंग की पिचकारी और मोदी-योगी प्रिंट वाली पिचकारी लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि इन पिचकारियों की बिक्री काफी है। बाराबंकी शहर में दुकान लगाए एक दुकानदार ने बताया की लोग योगी-मोदी सरकार से खुश हैं और उनकी लोकप्रियता अब होली के रंगों में भी देखने को मिल रही है।
बच्चे भी अब साधारण पिचकारी के बजाय मोदी-योगी वाली पिचकारी लेना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि होली पर हर साल रंग-बिरंगी पिचकारियां बाजार में छाई रहती हैं लेकिन इस बार योगी-मोदी पिचकारी और भगवा गुलाल की जबरदस्त मांग ने त्योहार की तस्वीर ही बदल दी है। दुकानदारों के मुताबिक इस तरह की पिचकारियों की बिक्री लगातार बढ़ रही है, जिससे साफ है कि इस होली पर बाजारों में भगवा रंग की चमक और भी ज्यादा दिखने वाली है।