Barabanki: होली से पहले मजदूरी नहीं तो आंदोलन, बिजली कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी

Barabanki: रणधीर सिंह सुमन ने सरकार की निजीकरण नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को बेचने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।;

Update:2025-03-09 14:44 IST

barabanki news

Barabanki News: प्रदेश में होली का उत्साह चरम पर है, लेकिन बिजली मजदूरों के घरों में मायूसी छाई हुई है। अब तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और चेतावनी दी कि अगर होली से पहले भुगतान नहीं हुआ तो त्योहार के दिन ही बड़ा आंदोलन होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक रणधीर सिंह सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरी भुगतान की तय तिथि 7 मार्च बीत चुकी है, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला। ऐसे में मजदूरों के घर त्योहार कैसे मनेगा सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। रणधीर सिंह सुमन ने सरकार की निजीकरण नीति पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को बेचने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। बिना टेंडर जारी किए ही संपत्तियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कमेटी बना दी गई है। उन्होंने दावा किया कि निजीकरण के बाद ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। संघ के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने 2,400 करोड़ रुपये सलाहकारों को दे दिए, लेकिन अब तक कोई ठोस सुझाव सामने नहीं आया।

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिजली कंपनियों को बेचने की यह प्रक्रिया इतनी तेज है कि माल्या के भागने की रफ्तार भी पीछे छूट जाए। संघ ने साफ कर दिया है कि अगर होली से पहले मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो होली के दिन ही आंदोलन होगा। प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार, लालजी वर्मा, पवन कुमार, अमरेश शर्मा, आशीष यादव, रोहित कुमार, विशाल वर्मा, मुकेश शर्मा, अनिकेत वर्मा और धीरेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई बिजली कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News